UP Board Result 2025: बोर्ड परीक्षा काॅपियों का मूल्यांकन आज से होगा शुरू, 2.96…


मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल तक पूरा किया जाना है.
Image Credit source: getty images
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य आज, 19 मार्च से शुरू किया जाएगा. मूल्यांकन कार्य 2 अप्रैल तक पूरा करना होगा. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 2.96 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होनी है, जिसके लिए 134000 टीचर नियुक्त किए गए हैं. आइए जानते हैं कि मैट्रिक और इंटर के रिजल्ट को लेकर क्या अपडेट है.
बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए कुल 261 केंद्र बनाए गए हैं. यूपी बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य के लिए पहले की दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे. हर परीक्षा को रोजाना 10वीं की 50 और 12वीं की 45 उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए दी जाएंगी. इससे ज्यादा किसी भी परीक्षा को मूल्यांकन के लिए उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी.
UP Board Result 2025: कितने छात्रों ने दी थी यूपी बोर्ड की परीक्षा?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में करीब कुल करीब 54.37 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें हाईस्कूल के लिए 27.32 लाख और इंटरमीडिएट के लिए 27.05 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
UP Board 10th, 12th Result 2025: 10वीं-12वीं रिजल्ट पर क्या है अपडेट?
पिछले साल 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन 20 अप्रैल को घोषित किए गए थे. मैट्रिक का रिजल्ट 89.55% और इंटर का 82.60 फीसदी दर्ज किया गया था. हाईस्कूल में शुभम वर्मा ने टाॅप किया था. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक राज्य भर में कुल 8,265 केंद्रों पर किया गया था.
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 से 30 मार्च 2024 के बीच किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार भी रिजल्ट 15 से 20 अप्रैल के बीच घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की है.
ये भी पढ़े – KVS में चाहते हैं बच्चे का एडमिशन, तो जल्दी करें… चूक न जाए चांस