UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने का डायरेक्ट लिंक | UP…

0
UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने का डायरेक्ट लिंक | UP…
  • 17 Apr 2024 05:32 PM (IST)

    यूपी बोर्ड 2023 के टॉपर्स की लिस्ट

    रैंक स्टूडेंट का नाम स्कूल का नाम प्राप्तांक
    रैंक 1 शुभ चपरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चरखारी, महोबा 489/500
    रैंक 2 सौरभ गंगवार एसवीएम आईसी बीसलपुर, पीलीभीत 486/500
    रैंक 2 अनामिका सीएच एस सिंह आईसी, जसवंत नगर, इटावा 486/500
    रैक 3 प्रियांशु उपाध्याय एसबीएम इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम फतेहपुर 485/500
    रैंक 3 खुशी एस एस इंटर कॉलेज मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर 485/500
    रैंक 3 सुप्रिया एसपीआर इंटर कॉलेज बंसी, सिद्धार्थनगर 485/500
    रैंक 4 शिवा सीएच एस सिंह आईसी, जसवंत नगर, इटावा 484/500
    रैंक 4 पीयूष तोमर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा कन्नौ 484/500
    रैंक 4 सुभाषना बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, प्रयागराज 484/500
    रैंक 4 बिक्रम सिंह एसबीएम इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम फतेहपुर 484/500
    रैंक 4 निखिल तिवारी एसबीएम इंटर कॉलेज रघुवंश पुरम फतेहपुर 484/500
  • 17 Apr 2024 05:07 PM (IST)

    टॉपर्स को मिलता है ये इनाम

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड अप्रैल महीने में ही घोषित हो जाएगा. रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाती है. टॉपर्स की लिस्ट में शामिल होने वाले छात्रों को यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद और राज्य सरकार की ओर से कैश प्राइज दिए जाते हैं.

  • 17 Apr 2024 05:03 PM (IST)

    एक ही स्कूल से थे UP बोर्ड के 2 टॉपर

    पिछले साल यूपी बोर्ड 2023 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट में पीलीभीत के सौरभ गंगवार और अर्पित गंगवार का नाम था. ये दोनों एक ही स्कूल के छात्र हैं.

  • 17 Apr 2024 04:40 PM (IST)

    क्या उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन पूरा हो गया है?

    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चली थी. दोनों कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्याकंन के लिए 1,47,097 परीक्षक नियुक्त किए गए थे. मूल्यांकन प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो चुकी है.

  • 17 Apr 2024 04:29 PM (IST)

    यूपी बोर्ड 2024 में कितने स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा?

    यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 55 लाख से अधिक लड़के-लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, परीक्षा केंद्रों पर अधिक सख्ती और अन्य कारणों से 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया.

  • 17 Apr 2024 04:10 PM (IST)

    कहां मिलेगी मार्कशीट?

    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों की तारीख का अभी ऐलान किया जाना है. रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों बाद स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट हासिल कर सकते हैं. यदि किसी भी छात्र के मार्कशीट में उसका नाम,जन्म तिथि या अभिभावक के नाम में गलती होती है, तो वह बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर उसे सही करा सकते हैं.

  • 17 Apr 2024 04:01 PM (IST)

    यूपी बोर्ड जारी करेगा टॉपर लिस्ट

    उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों के साथ टॉपर लिस्ट भी साझा होगी. रिजल्ट घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नतीजों का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.

  • 17 Apr 2024 03:38 PM (IST)

    पिछले 5 सालों में कब-कब जारी हुआ यूपी बोर्ड रिजल्ट?

    पिछले कुछ सालों से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित कर रहा है. बताया जा रहा है कि इस साल भी यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रिजल्ट एक ही दिन जारी किया जा सकता है. पिछले 5 सालों में इस दिन जारी हुआ यूपी बोर्ड रिजल्ट:

    • 2019- 27 अप्रैल
    • 2020- 27 जून
    • 2021- 31 जुलाई
    • 2022- 18 जून
    • 2023- 25 अप्रैल
  • 17 Apr 2024 03:20 PM (IST)

    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 डिजिलॉकर से कैसे देखें?

    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 के डेट की घोषणा जल्द हो सकती है. नतीजे आने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देखे जा सकते हैं. आप अपना रिजल्ट डिजिलॉकर से इस तरह देख सकते हैं-

    • आधिकारिक डिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
    • पंजीकरण करने के बाद डिजिलॉकर के भीतर यूपी बोर्ड रिजल्ट पर जाएं.
    • यहां 10वीं या 12वीं परीक्षा का रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
    • आपके स्क्रीन पर बोर्ड रिजल्ट आ जाएगा.
  • 17 Apr 2024 03:10 PM (IST)

    पिछले साल यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट कब जारी हुआ?

    2023 में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन 25 अप्रैल को घोषित किया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे 25 अप्रैल तक एक साथ जारी किए जा सकते हैं.

  • 17 Apr 2024 03:05 PM (IST)

    यूपी बोर्ड 2024 रिजल्ट कहां देख सकते हैं?

    यूपी बोर्ड 2024 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है. UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर रिजल्ट जारी किया जाएगा.

  • 17 Apr 2024 02:45 PM (IST)

    पिछले साल यूपी बोर्ड 2023 रिजल्ट की पास प्रतिशत दर क्या थी?

    यूपी बोर्ड 2024 10वीं की परीक्षा में 29,47,311 स्टूडेंट्स और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं, यूपी बोर्ड 2023 में 10वीं में कुल 28,63,621 स्टूडेंट्स और 12वीं में 25,71,002 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. पास प्रतिशत दर देखें तो 2023 में 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 फीसदी और 12वीं का 75.52 फीसदी दर्ज किया गया था.

  • 17 Apr 2024 02:37 PM (IST)

    यूपी बोर्ड 2023 12वीं परीक्षा का पास प्रतिशत कितना रहा?

    यूपी बोर्ड 2024 12वीं का रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच आने की संभावना है. पिछले साल इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 25,71,002 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से कुल 19,41,717 पास हुए.

  • 17 Apr 2024 02:28 PM (IST)

    यूपी बोर्ड 2023 10वीं परीक्षा का पास प्रतिशत कितना रहा?

    यूपी बोर्ड 2024 10वीं का रिजल्ट कुछ दिनों में आने वाला है. पिछले साल 10वीं में कुल 28,63,621 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 25,70,987 पास हुए थे.

  • 17 Apr 2024 02:09 PM (IST)

    रोल नंबर से यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?

    यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होने की संभावना है. नतीजे आने के बाद आप इस तरह रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

    • UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in.पर जाएं.
    • यहां 10वीं रिजल्ट 2024/ 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
    • अब रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
    • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • 17 Apr 2024 02:05 PM (IST)

    यूपी बोर्ड 2024 में कितने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था?

    यूपी बोर्ड 2024 की 10वीं की परीक्षा में 29,47,311 स्टूडेंट्स और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. जबकि, 2023 में 10वीं में कुल 28,63,621 लड़के-लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 25,71,002 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

  • 17 Apr 2024 01:59 PM (IST)

    क्या एक ही दिन जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे?

    एमपी बोर्ड 024 रिजल्ट की तारीख जल्द ही बोर्ड की ओर से जारी की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे एक साथ 20 अप्रैल, 2024 को घोषित होंगे.

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…