UP: रात का अंधेरा और नहर में जा गिरी कार, दरवाजा लॉक होने से चाचा भतीजे की … – भारत संपर्क

0
UP: रात का अंधेरा और नहर में जा गिरी कार, दरवाजा लॉक होने से चाचा भतीजे की … – भारत संपर्क

सड़क हादसे में दो की गई जान
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की जान चली गई. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार में दो लोग सवार थे. ये दोनों लोग आपस में चाचा और भतीजे थे. कार में सवार लोग फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने जा रहे थे. तभी रात के अंधेरे में नहर के पास उनकी गाड़ी की स्टेरिंग फेल हो गई. इसके चलते कार अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी. पानी में गिरते ही कार के दरवाजे लॉक हो गए. इस कारण दोनों चाचा-भतीजे बाहर नहीं निकाल पाए. पानी में डूबने के चलते दोनों की मौत हो गई.
ये पूरा मामला इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कंसुआ पुल के पास का है. छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के दीपक पुर गांव के रहने वाले राहुल और अवनीश अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. यह घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है. क्षेत्र में पूरी तरह से सन्नाटा था. इस कारण कोई मदद को भी नहीं आ पाया.
सुबह हुई घटना की जानकारी
सुबह जब ग्रामीण उठे और उन्होंने नहर में एक कार को उतराता हुआ देखा तो आसपास के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर कार को बाहर निकलवाया. कार में दो युवक मृत अवस्था में मिले. दोनों युवकों के पास उनके पहचान पत्र थे. इसके चलते उन युवकों की शिनाख्त हो सकी.
ये भी पढ़ें

परिजनों में मची चीख-पुकार
पुलिस ने युवकों के परिजनों को घटना की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. किसी ने भी नहीं सोचा था की हंसी-खुशी तैयार होकर दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. सुबह तक उनके मौत की सूचना आएगी. घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क