UP: पहले Video बनाया, फिर खा लिया जहर… ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला ने क… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां ऑनलाइन पैसा कमाने का ख्वाब देखने वाली महिला को अपनी जान गवानी पड़ गई. ऑनलाइन ठगी की शिकार महिला ने आत्महत्या कर ली है. आत्म हत्या से पहले महिला ने एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा दिया है. मृतका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
मामला अंबेडकरनगर जिले के कटका थाना क्षेत्र के मुंडेहरा गांव का है. यहां की रहने वाली सीता निषाद जिनकी उम्र करीब 25 वर्ष थी. उसके पति राम शकल ने बताया कि सीता निषाद सोशल मीडिया पर ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका ढूंढा करती थी. इसी चक्कर में सीता निषाद कुछ फर्जी कंपनियों का शिकार हो गई. फर्जी कंपनियों के झांसे में आकर उसने ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया. लेकिन उसे न तो कोई काम मिला और न ही पैसा वापस मिला. महिला के पति को जब इसका पता चला तो वह उसको प्रताड़ित करने लगा. जिसके बाद महिला ने जहर खा लिया. बुधवार देर शाम जब सीता की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे डॉक्टर के यहां ले गए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला
सीता ने आत्महत्या करने से पहले घूंघट में एक वीडियो बनाया. इस विडियो को उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में घूंघट वाली महिला कह रही है कि ऑनलाइन हैक करके उसका पैसा ले लिया गया. कंपनियों ने उसे न तो काम दिया और न ही पैसा वापस किया. इस बात का पता जब महिला के पति को लगा तो वह उसको प्रताड़ित करने लगा. महिला ने वीडियो के माध्यम से मदद करने की गुहार भी लगाई है.
पुलिस कर रही जांच
अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. वीडियो संज्ञान में आया है, जिसके आधार पर मृतका का मोबाइल रिकवर किया गया है. सोशल मीडिया अकाउंट और कॉल डिटेल के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.