UP: युवाओं के लिए खुशखबरी, आई 70000 नौकरियां, जानें कब कहां लगेगा रोजगार मेला |…

0
UP: युवाओं के लिए खुशखबरी, आई 70000 नौकरियां, जानें कब कहां लगेगा रोजगार मेला |…
UP: युवाओं के लिए खुशखबरी, आई 70000 नौकरियां, जानें कब-कहां लगेगा रोजगार मेला

रोजगार मेला 17 अगस्त से शुरू होगा.Image Credit source: freepik

यूपी में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. सीएम योगी की मौजूदगी में 70 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे. इसके लिए राज्य के दो जिलों मे बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. अंबेडकरनगर और अयोध्या में लगने वाले जिला स्तरीय रोजगार मेला के माध्यम से युवाओं को नौकरियां मिलेंगी. आइए जानते हैं किस जिले में कब रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.

18 अगस्त को अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेला में 50 हजार से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का चयन करने को 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां मौजूद रहेंगी. वहीं 17 अगस्त को अंबेडकर नगर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 21 हजार से अधिक युवाओं को नौकरियां दी जाएगी. इसमें करीब 50 कंपनियां शामिल होंगी. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होने हैं.

UP Rojgar Mela: ये बड़ी कंपनियां रोजगार मेले में होंगी शामिल

कौशल विकास मिशन की ओर से आयोजित होने वाले रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी शामिल होंगे. मेले में एक्सेंचर, अडाणी, बजाज ऑटो, फ्लिपकार्ट, होंडा, लावा, नोकिया, सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसी बड़ी कंपनियां शामिल होंगी. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही अन्य सामान्य स्टूडेंटस व युवा इसमें शामिल हो सकते है.

UP Rojgar Mela 2024: क्या है रोजगार मेले का समय?

साढ़े सात वर्षों में साढ़े छह लाख से अधिक सरकारी और दो करोड़ निजी नौकरियां योगी सरकार में अब तक दी गई. अंबेडकरनगर और अयोध्या में लगने वाले रोजगार मेले में करीब 150 बड़ी कंपनियां शामिल होंगी. रोजगार मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण एवं सेवा योजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के तत्वावधान में किया जा रहा है. रोजगार मेला सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

Rojgar Mela 2024: किन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत?

मेले में शामिल होने वाले युवाओं को अपने बायोडाटा के साथ शैक्षणिक डाक्यूमेंट लेकर आने होंगे. प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के बाद सेवायोजित करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती है. इसी क्रम में इन रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़े – ग्रेजुएट युवाओं के लिए बैंक में निकली जाॅब, इस डेट तक करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uttarakhand TET Exam 2024 Admit Card जारी, 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा, इसे किया…| MP: सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश… मंदिर के आगे पेशाब करता दिखा युवक, हिंदू स… – भारत संपर्क| पावर प्लांट में सप्लाई क्वालिटी कोयले की बिक्री कर डस्ट कोयला प्लांट में पहुंचाने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तानी गेंदबाज की किस्मत ने दिया धोखा, कुछ ही समय में छिन गया नंबर-1 का… – भारत संपर्क| पति ने चरित्र संदेह में पत्नी पर टंगिया से हमला, आरोपी पति गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …