UP: दूल्हे ने दहेज के 51 लाख रुपये ठुकराए, एक रुपये और नारियल लेकर की शादी – भारत संपर्क

0
UP: दूल्हे ने दहेज के 51 लाख रुपये ठुकराए, एक रुपये और नारियल लेकर की शादी – भारत संपर्क

देश में एक तरफ जहां महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. उन पर तरह-तरह के जुल्म किए जा रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से इसके बिल्कुल उलट मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने लाखों रुपये के दहेज को ठुकरा दिया है. युवक ने ऐसा काम करके एक नई मिसाल पेश की है. युवक के इस काम की चारों ओर खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है शादी में टीके के दौरान युवक को एक मोटी रकम देने की कोशिश की गई थी.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दूल्हे ने लाखों रुपये का दहेज ठुकराकर एक अनोखी मिसाल पेश की है. युवक हरियाणा के करनाल से बारात लेकर शुक्रवार रात को सहारनपुर के खुड़ाना गांव पहुंचा था. शादी में टीके के दौरान दूल्हे अभय प्रताप को लड़की पक्ष के लोगों ने 51 लाख रुपये दिये. युवक और उसके परिजनों ने दहेज प्रथा को सामाजिक बुराई बताते हुए सारे पैसे लड़की पक्ष को वापस लौटा दिये. इसके बाद दूल्हे ने महज एक रुपये और नारियल लेकर इस रस्म को निभाया.
दूल्हे ने ठुकराए दहेज के 51 लाख
दहेज न लेकर युवक ने अनूठी मिसाल पेश की है. देशभर में हर साल हजारों महिलाओं को दहेज के चलते जान से मार दिया जाता है. शादी के बाद छोटी-छोटी चीजों के लिए लड़कियों को परेशान किया जाता है. कम दहेज लाने का ताना दिया जाता है. शारीरिक शोषण किया जाता है. इस दौर में दहेज के 51 लाख रुपये लैटाना एक बड़ी मिसाल है. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने रियल एस्टेट में एमबीए की पढ़ाई की है. वहीं, वह रियल एस्टेट का व्यापार करता है.
ये भी पढ़ें

लोगों ने की परिवार की सराहना
शादी समारोह में शामिल हुए लोग युवक और उसके परिवार के इस सराहनीय फैसले की खूब तारीफ कर रहे हैं. अभय और उसके परिवार ने साबित कर दिया है कि सब कुछ पैसा ही नहीं होता है. बिना दहेज के भी शादी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…