UP: पेड़ से उलटा लटकाकर पीटा, बाल मुंडवाया; गोबर उठाने से मना करने पर दबंगो… – भारत संपर्क

0
UP: पेड़ से उलटा लटकाकर पीटा, बाल मुंडवाया; गोबर उठाने से मना करने पर दबंगो… – भारत संपर्क

झांसी में युवक के बाल मुंडने का वीडियो
उत्तर प्रदेश के झांसी में ऐसी घटना सामने आई है, जो पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली है. इसमें गोबर उठाने से मना करने पर दबंगों ने एक युवक को पेड़ से उलटा लटका दिया. यही नहीं, उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. इससे भी मन नहीं भरा तो नाई बुलाकर युवक का बाल मुंड दिया और उसी हालत में गांव में उसके चक्कर लगवाए हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए झांसी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में यह घटना दो दिन पहले बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है. पुलिस को दिए बयान में पीड़ित युवक ने बताया कि वह अपने घर से किसी काम के लिए खेतों में जा रहा था. इसी दौरान दबंगों ने उसे पकड़ लिया और भैंसों का गोबर उठाने को कहा. यही नहीं, आरोपी उसे अपने खेत में भी काम करने को कह रहे थे.
आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा
उसने मना किया तो आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए उसे पेड़ से उलटा लटका दिया. इसके बाद आरोपियों ने कहा कि गांव में रहना है तो उसे काम करने ही होंगे, अन्यथा उसे गांव खाली कर जाना होगा.आरोपियों की पहचान टाकोरी गांव निवासी विजय, नकुल, शत्रुघ्न और कालू के रूप में हुई है. पीड़ित के मुताबिक इतने के बाद ही उसने आरोपियों के सामने सरेंडर नहीं किया तो नाई बुलाकर आरोपियों ने उसे गंजा किया और उसके हाथ पांव बांधकर घसीटते हुए गांव में घुमाया.
घटना का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में लिखित शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी युवक के साथ कैसे मारपीट कर रहे हैं और फिर बलपूर्वक उसे पकड़ कर बाल मुंड़वा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान गांव के काफी लोग भी मौजूद हैं, लेकिन कोई भी आरोपियों को रोकरने की कोशिश नहीं कर रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur News: सपा नेत्री काजल निषाद से 70 लाख की ठगी, गोरेगांव मुंबई में … – भारत संपर्क| Chhath Puja 2024: सबसे पहले कहां और किसने किया था छठ?| मांदर बजाते हुए कलाकारों के साथ थिरके मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| मध्य प्रदेश उपचुनाव: आज बुधनी में दिग्विजय सिंह भरेंगे हुंकार तो कल सचिन पा… – भारत संपर्क| क्रांति नगर के एक मकान में रसूखदार लगा रहे थे जुए पर दांव,…- भारत संपर्क