UP: अपहरण माफिया लवी को नहीं तलाश पायी पुलिस, अब घोषित हुआ 50 हजार का इनाम – भारत संपर्क

0
UP: अपहरण माफिया लवी को नहीं तलाश पायी पुलिस, अब घोषित हुआ 50 हजार का इनाम – भारत संपर्क

बिजनौर पुलिस
फिल्मी कलाकारों को यूपी बुलाकर उन्हें अगवा करने और उनसे फिरौती के नाम पर मोटी रकम वसूल करने वाले गैंग का सरगना लवी अब तक फरार है. काफी प्रयास के बाद भी सुराग तलाशने में विफल रही बिजनौर पुलिस ने आम आदमी से सहयोग की अपील की है. पुलिस ने ऐलान किया है कि जो भी इस शातिर बदमाश की पहचान या लोकेशन बताकर उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करेगा, उसे 50 हजार रुपये का नगद इनाम दिया जाएगा. पुलिस इस गैंग के 6 सदस्यों को पहले ही अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है. वहीं एक अन्य सदस्य को मेरठ पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा है.
अब मेरठ और बिजनौर पुलिस मिलकर गैंग के सरगना लवी की तलाश कर रही है. पकड़े गए बदमाशों से हुई पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग ने बीते एक साल में ही 10 कलाकारों को अगवा किया है और उनसे करोड़ों रुपये की रकम फिरौती के रूप में वसूल की है. हालांकि पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद से ही गिरोह का सरगना लवी भूमिगत हो गया. अब इस बदमाश की तलाश के साथ ही जन्म से लेकर अब तक की उसकी कुंडली खंगालने में जुटी है. इस गैंग द्वारा हाल ही में कॉमेडियन सुनील पाल, मुश्तयाक खान, राजेश पुरी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सरदार गुरूचरण सिंह सोढी आदि के अपहरण का मामला सामने आया था.
इवेंट के बहाने बुलाकर करते थे किडनैप
इस गैंग ने इन कलाकारों को इवेंट के बहाने बुलाकर अगवा किया था और इनसे मोटी रकम ऐंठ ली थी. पुलिस में मामला आने के बाद गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि अभी भी गैंग का सरगन लवी फरार है. बता दें कि इसी साल 24 अप्रैल को बहुचर्चित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सरदार रोशन सिंह का किरदार निभाने वाले गुरूचरण सिंह सोढी को दिल्ली से अगवा किया गया था.काफी समय तक उनसे संपर्क नहीं होने पर उनके पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिरौती देकर सोढी करीब 20 दिन बाद मुंबई पहुंचे तो इस वारदात का खुलासा हुआ.
पेपर सॉल्विंग गैंग से भी जुड़ा नाम
इसके बाद पता चला कि इसी तरीके से सुनील पाल, मुश्तयाक खान, राजेश पुरी को भी अगवा किया गया था. इस खबर के बाद हरकत में आई बिजनौर पुलिस ने गिरोह के सदस्यों सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की, अजीम, सबीउद्दीन उर्फ सैफी, शशांक, शिवा, आकाश उर्फ गोला आदि को अरेस्ट किया. इसी क्रम में मेरठ पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक लवी गैंग का कनेक्शन विभिन्न नौकरियों की परीक्षाओं में पेपर सॉल्विंग गैंग के साथ भी सामने आया है.बिजनौर एसपी अभिषेक झा के मुताबिक गिरोह के सरगना की तलाश और संबंधित तथ्यों को जुटाने के लिए पांच टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजय बांगर का बेटा जो बना लड़की, उसके नाम क्रिकेट में दर्ज हैं ऐसे रिकॉर्ड – भारत संपर्क| इससे अच्छा पागलखाने…सलमान खान के बिग बॉस का मिला ऑफर, कुणाल कामरा ने दिया ये… – भारत संपर्क| *स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोकड़ा में प्रवेश प्रारंभ, शिक्षक…- भारत संपर्क| बचपन में ऐसे दिखते थे Anant Ambani, उनकी पूर्व नैनी ने शेयर की ये Rare Photo| DRDO Apprentice Recruitment 2025: डीआरडीओ में निकली अप्रेंटिस की भर्ती, आज से…