UP: सिद्धार्थनगर में जमीनी विवाद में हो जाता बड़ा बवाल… मदरसे की लगा दिया… – भारत संपर्क

0
UP: सिद्धार्थनगर में जमीनी विवाद में हो जाता बड़ा बवाल… मदरसे की लगा दिया… – भारत संपर्क

सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र में धौरहरा मय शिवदासपुर में गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. अराजक तत्वों ने गांव के एक मदसरे पर समुदाय विशेष का झंडा हटाकर भगवा झंडा लगा दिया. यह देश गांव के ही एक व्यक्ति ने डायल-112 पर इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही इटवा थाने और शाहपुर पुलिस चौकी से भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई और चार लोगों को हिरासत में लिया. इन सभी को इटवा थाने लाकर पूछताछ की गई.
धौरहरा मय शिवदासपुर गांव डुमरियागंज तहसील में पड़ता है. गांव में गाटा संख्या-332, जिसका रकबा 0.4170 हेक्टेयर है, पशुचर के नाम पर दर्ज है. एक पक्ष इस पर नया कब्रिस्तान बनाकर कब्जा करने का आरोप लगा रहा है, जबकि दूसरा पक्ष इस पर कई दशकों से अपना कब्जा बता रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा है. गुरुवार को एक पक्ष के लोगों ने कब्रिस्तान के बगल में बने मदरसे से न सिर्फ झंडा हटाया, बल्कि उस पर भगवा झंडा भी फहरा दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया.
पशुचर की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
वहीं दूसरे पक्ष ने मामले में कोर्ट के स्टे ऑर्डर की बात बताई. बता दें कि बीते 14 जुलाई को भी धौरहरा मय शिवदासपुर गांव में इसी प्रकरण को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में चलान किया था. गुरुवार सुबह एक पक्ष के लोगों ने पशुचर की जमीन पर सीमेंट का पोल गाड़ दिया. बगल में बने मदरसे से समुदाय विशेष का झंडा हटाकर भगवा झंडा लगा दिया.
सीओ इटवा गर्वित सिंह ने दी जानकारी
इसके साथ ही लोगो ने नारे भी लगाए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीओ इटवा गर्वित सिंह ने बताया कि मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था कायम है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गांव में पुलिस बल तैनात है.
(रिपोर्ट- संजय त्रिपाठी/सिद्धार्थनगर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क| विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद