UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…

0
UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…
UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर लगाया गया प्रतिबंंध, जानें क्यों?

आखिरी तारीख 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक है.Image Credit source: Pixabay

नीट यूजी 2025 में सफल हुए अभ्यर्थी लंबे समय से कांउसलिंग का इंतजार कर रहे थे. इस बीच उत्तर प्रदेश नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (UP NEET UG) 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह काउंसलिंग सरकारी और प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स की राज्य कोटे की सीटों पर एडमिशन के लिए है. इस काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं काउंसलिंग के लिए 78 छात्रों पर प्रतिबंध लगाया गया है. आइए जानते हैं कि कैसे रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. क्याें 78 छात्रों पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ऑनलाइन करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

यूपी में MBBS और BDS सीटों की राज्य कोटे की सीटों में दाखिला के इच्छुक अभ्यर्थी यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर कराया जा सकता है.
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक है. रजिस्ट्रेशन के समय उम्मीदवारों को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एक नोडल सेंटर चुनना होगा.

अपलोड करने होंगे ये डॉक्युमेंट्स

  • हाई स्कूल या क्लास 10 की मार्कशीट या सर्टिफिकेट
  • इंटरमीडिएट या क्लास 12 की मार्कशीट
  • ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, एक्स-आर्मी, एनसीसी, फ्रीडम फाइटर (FF)
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट (अगर लागू हो)

जमा करनी होगी सिक्योरिटी मनी

  • सरकारी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में सीटों के लिए 30,000 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.
  • वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के लिए 2 लाख रुपये जमा करने होंगे.
  • प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के लिए सिक्योरिटी मनी एक लाख रुपये है.

78 अभ्यर्थियों पर क्यों लगाया है प्रतिबंध

DGME ने पिछले साल स्ट्रे वैकेंसी राउंड में अलॉट की गई सीटों को ज्वाइन न करने या छोड़ने के लिए 78 उम्मीदवारों को यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 से डीबार कर दिया है. यूपी नीट यूजी एडमिशन गाइडलाइंस के अनुसार, अगर कोई उम्मीदवार स्ट्रे वैकेंसी राउंड से अलॉटमेंट के बाद एडमिशन नहीं लेता है, तो ऐसे उम्मीदवारों की सिक्योरिटी राशि जब्त कर ली जाएगी और उन्हें यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025-28 के लिए रोक दिया जाएगा.
ऐसे उम्मीदवार लास्ट राउंड की काउंसलिंग के बाद कोर्स पूरा करने से पहले सीट छोड़ देते हैं, तो उन्हें अगले एकेडमिक सेशन की एडमिशन प्रक्रिया से डीबार कर दिया जाएगा.

प्रतिबंध लगाए गए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी

काउंसलिंग अथॉरिटी ने काउंसलिंग के लिए प्रतिबंंधित किए गए एमबीबीएस और बीडीएस अभ्यर्थियों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उनके नाम, अलॉटेड संस्थान और अलॉटेड कोर्स शामिल हैं. ऐसे 78 कैंडिडेट हैं, जिन्हें डीबार लिस्ट में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- UP Scholarship: यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, रजिस्ट्रेशन के लिए ये चीजें होंगी जरूरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क