UP: पेपर लीक का झांसा, 80 वाट्सऐप-टेलीग्राम ग्रुप, महिलाओं को ‘50% छूट’;…

0
UP: पेपर लीक का झांसा, 80 वाट्सऐप-टेलीग्राम ग्रुप, महिलाओं को ‘50% छूट’;…
UP: पेपर लीक का झांसा,  80 वाट्सऐप-टेलीग्राम ग्रुप, महिलाओं को '50% छूट'; 35000 लोगों के साथ कैसे हुई ठगी?

एसटीएफ की गिरफ्त में आरोपी हंसराज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने का दावा करने वाले एक जालसाज को यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया गया है. इस जालसाज ने ‘इंस्पेक्टर हंसराज’ के नाम से एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया था और इस ग्रुप में जोड़ने के लिए छात्रों से 1000 रुपये और छात्राओं से 500 रुपये वसूल रहा था. आरोपी दावा कर रहा था कि इस ग्रुप पर पुलिस भर्ती परीक्षा से 24 घंटे पहले पेपर उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसी प्रकार आरोपी ने टेलीग्राम ऐप पर भी एक ग्रुप बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था.

यूपी एसटीएफ के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान खगड़िया बिहार के रहने वाले हंस रंजन कुमार के रूप में हुई है. आरोपी वाराणसी कैंट में रहकर इस तरह की जालसाजी को अंजाम दे रहा था. एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक पुलिस भर्ती परीक्षा सुचिता पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस छात्रों को जागरुक कर रही है. इसी क्रम में एसटीएफ को सूचना मिली कि इंस्पेक्टर हंसराज नाम से कोई वाट्सऐप ग्रुप है, जिसमें परीक्षा के पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है.

35000 लोगों से ठगी

इस सूचना पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और वाट्सऐप नंबर का लोकेशन ट्रैस करते हुए आरोपी को अरेस्ट किया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अब तक उसने ग्रुप में 35000 लोगों को जोड़ लिया है. उसने बताया कि अब तक उसने विभिन्न परीक्षाओं के लिए 80 से अधिक वाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप बनाकर हजारों लोगों से ठगी की है. इसके लिए आरोपी पहले से ही पता करता था कि कौन कौन सी परीक्षा होनी है और इसका सेंटर कहां पड़ना है.

ये भी पढ़ें

20 लाख रुपये वसूले

इसका विवरण तैयार कर आरोपी प्रतियोगी छात्रों के बीच सर्कुलेट करता था और फिर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने का दावा करते हुए छात्रों से 1000 और 500 रुपये की वसूली करता था. आरोपी दावा करता था कि उसके ग्रुप या चैनल से जुड़े लोगों को परीक्षा के 24 घंटे पहले प्रश्नपत्र मिल जाएगा. वहीं परीक्षा के बाद आरोपी उस ग्रुप या चैनल को डिलीट कर देता था. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में ही उसने अब तक बीस लाख रूपये से अधिक की उगाही कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुराना बस स्टैंड में राहुल सिंह चौहान की हत्या करने वाला…- भारत संपर्क| चक्रधर समारोह में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति … – भारत संपर्क न्यूज़ …| AFG Vs NZ: 147 साल के टेस्ट इतिहास में 8वीं बार हुआ ऐसा, अफगानिस्तान-न्यूजी… – भारत संपर्क| दिल्ली-UP में कब थमेगी बारिश? उत्तराखंड में रेड अलर्ट, MP में बाढ़ से हालात … – भारत संपर्क| मानुषी छिल्लर के ये लुक्स फेस्टिव सीजन के लिए हैं परफेक्ट, इस तरह करें कैरी