UP Police Constable Exam: परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, ड्रोन कैमरे की निगरानी…

0
UP Police Constable Exam: परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, ड्रोन कैमरे की निगरानी…
UP Police Constable Exam: परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, ड्रोन कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होगी. Image Credit source: freepik

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से किया जाएगा. परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हर दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी. एग्जाम में शामिल होने के लिए 48 लाख के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. पेपर लीक होने के कारण 17 और 18 फरवरी को हुई इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इस पर परीक्षा कड़े सुरक्षा घेरे में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की निगरानी ड्रोन कैमरों की की जाएगी.

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कड़े सुरक्षा उपायों की घोषणा की है. जारी दिशा-निर्देशों के तहत सभी परीक्षा केंद्रों और उनके आस-पास के इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीजीपी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों तक जाने वाले मार्गों पर निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी. वहीं जिन क्षेत्रों में कैमरा कवरेज की कमी है, वहां नए कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे लगाएं जाएंगे.

UP Police Exam 2024: इन अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी

सुरक्षा को मजबूत करने के लिए, राजपत्रित अधिकारियों और मजिस्ट्रेटों को संयुक्त ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है. परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस का सख्त घेरा रहेगा. एसटीएफ और जिला पुलिस की ओर से असामाजिक गतिविधियों की सतर्क निगरानी की जाएगी. इन एजेंसियों को सतर्क रहने और किसी भी खतरे पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

UP Police Constable Exam 2024: केंद्रों पर तैनात होंगे पुलिसकर्मी

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके अतिरिक्त केंद्रों के आस-पास की फोटो कॉपी की दुकानों, साइबर कैफे और बाइक स्टैंड का गहन निरीक्षण किया जाएगा ताकि किसी भी तरह के नकल को रोका जा सके.विशेष सुरक्षा बल की उपस्थिति में प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा.

UP Police Bharti 2024: सोशल मीडिया की भी होगी निगरानी

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए परीक्षा अवधि के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष चालू रहेंगे. सोशल मीडिया सेल को भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अफवाहों या भड़काऊ सामग्री की निगरानी करने और आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़े – 12000 हजार से अधिक पदों पर निकली हैं भर्तियां, जानें किन-किन विभागों में मिलेगी नौकरियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क| विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद