UP पुलिस भर्ती परीक्षा: बलिया के नीरज ने WhatsApp पर भेजा था पेपर, STF ने क… – भारत संपर्क

0
UP पुलिस भर्ती परीक्षा: बलिया के नीरज ने WhatsApp पर भेजा था पेपर, STF ने क… – भारत संपर्क

यूपी एसटीएफ
पुलिस भर्ती पेपर लीक केस में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने परीक्षार्थियों को वाट्सऐप पर सवालों के जवाब देने वाले को अरेस्ट कर लिया है. इस आरोपी की पहचान बलिया के रहने वाले नीरज यादव के रूप में हुई है. इस नीरज यादव को मथुरा के रहने वाले किसी उपाध्याय ने आंसर शीट भेजी थी. नीरज यादव से पूछताछ के बाद एसटीएफ की अलग अलग टीमों ने मथुरा में दबिश तेज कर दी है.
एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिकपुलिस भर्ती में पेपर लीक मामले की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. यह तीनों टीमें अलग अलग तरीके से मामले की जांच कर रही हैं. इसी जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर चार स्थानों से लीक हुए हैं. इसमें आगरा, मथुरा, प्रतापगढ़ और बलिया शामिल है. इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बलिया से नीरज यादव को अरेस्ट किया है.
कोचिंग सेंटरों के जरिए हुई धांधली
एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक इस धांधली में कुछ कोचिंग सेंटर भी शामिल हो सकते हैं. संभावना है कि इसमें तीन कोचिंग सेंटर यूपी में ही हैं, वहीं चौथा कोचिंग सेंटर राजस्थान के भरतपुर में है. पुलिस ने इन चारों कोचिंग सेंटरों की पड़ताल शुरू कर दी है. इसी के साथ इस धांधली के मास्टर माइंड तक भी पहुंचने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि मथुरा का उपाध्याय इस मास्टरमाइंड के सीधा संपर्क में था और उसके जरिए इस धांधली को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें

प्रिंटिंग प्रेस से ही लीक हुआ क्वेश्चन पेपर
एसटीएफ के अधिकारियों की माने तो जिस प्रिंटिंग प्रेस में क्वेश्चन पेपर की छपाई हुई, वहीं से पेपर भी लीक हुआ. फिर इसे विभिन्न कोचिंग सेंटरों में हल कर परीक्षा माफिया ने अपने गुर्गों के जरिए प्रदेश भर में आंसर शीट भिजवाई है. पुलिस की जांच में कुछ इस तरह के इनपुट भी मिले है कि परीक्षा माफिया ने यह प्रश्नपत्र कोचिंग सेंटरों को बेचे थे और कोचिंग सेंटर वालों ने इसे परीक्षार्थियों तक पहुंचाया है. बता दें कि पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए कुल 48,17,442 एडमिट कार्ड जारी किए थे. इनमें से 43,13,611 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
परीक्षा शुरू होने से पहले सर्कुलेट हुआ आंसर शीट
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बिहार निवासी एक परीक्षार्थी से नकली की पर्ची बरामद की थी. इस पर्ची में कुल 150 प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे. इनमें से 147 प्रश्न पुलिस भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में आए हुए थे. इस परीक्षार्थी ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि उसे 19 फरवरी को ही वाट्सऐप पर यह पर्ची मिल गई थी. उसे यह पर्ची नीरज यादव के मोबाइल नंबर से भेजी गई थी. पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग के दौरान ही इसकी कॉपी परीक्षा माफिया के पास पहुंच गई थी. वहीं परीक्षा शुरू होने के घंटे डेढ़ घंटे पहले इस प्रश्नपत्र को हलकर परीक्षार्थियों को भेज दिया गया था.
मददगारों की बनाई लिस्ट
यूपी एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने वाले अभ्यर्थियों और उनके मददगारों की लिस्ट तैयार कर ली है. इनमें से ज्यादातर लोगों को एसटीएफ ने अरेस्ट भी कर लिया है. अब एसटीएफ इस पूरे नेटवर्क की जड़ में घुसने की कोशिश कर रही है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि यह पता चल जाए कि क्वेश्चन पेपर किस नेटवर्क के जरिए छात्रों तक पहुंचा. इसी मामले में गाजियाबाद से गिरफ्तार महिला अभ्यर्थी को नकल कराने वाले गुरबचन के गैंग लीडर मोनू और कपिल की भी लाश कराई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क