UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थियों…


भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 11 सितंबर है.
Image Credit source: getty images
UP Police SI Bharti 2025: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 सितंबर है. ग्रेजुएट अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और पीएसटी के जरिए किया जाएगा. आइए जानते हैं कि पुरुष और महिला अभ्यर्थियों को कितनी दौड़ लगानी होगी.
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. एग्जाम में 400 नंबरों के कुल 160 सवाल पूछे जाएंगे और समय दो घंटे का होगा. इसमें सफल होने वाले कैंडिडेट शारीरिक मानक परीक्षा और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी.
UP Police SI Vacancy 2025: किसे कितनी लगानी होगी दौड़?
पुरुष अभ्यर्थियों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं महिला कैंडिडेट को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी. जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो अभ्यर्थी निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं करेंगे वह चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट भर्ती बोर्ड की ओर से जारी डिटेल वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
UP Police SI Recruitment 2025: कितनी होनी चाहिए लंबाई?
सामान्य और ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों को न्यूनतक ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए. वहीं एसी व एसटी कैंडिडेट के लिए यह 160 सेमी निर्धारित की गई है. इसी तरह जनरल और ओबीसी महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए और एससी व एसटी महिला कैंडिडेट की 147 सेमी. महिलाओं का वजन कम से कम 40 किलोग्राम निर्धारित किया गया है.
UP Police SI Bharti 2025: कैसे तैयारी होगी मेरिट?
फाइनल चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. जारी अधिसूचना के अनुसार वेरिफिकेशन प्रक्रिया में अगर किसी भी अभ्यर्थी के डाॅक्यूमेंट्स में कोई भी कमी पाए जाते हैं और वह भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें – 10वीं पास के लिए निकली बंपर नौकरियां, जल्द करें अप्लाई