UP Primary Teacher Transfer Policy: अब डीएम की कमेटी करेगी प्राइमरी शिक्षकों का…


यूपी प्राइमरी शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव
उत्तर प्रदेश प्राइमरी शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव हुआ है. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्राइमरी शिक्षक ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव लागू कर दिया है. जिसके तहत अब प्राइमरी शिक्षकों का एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर जिलाधिकारी यानी डीएम की कमेटी करेगी. इसके साथ ही ट्रांसफर पॉलिसी में एक अहम बदलाव एक जगह निर्धारित सालों से जुड़ी सेवा शर्तों पर भी किया गया है. जिसके तहत अब 5 साल से पहले प्राइमरी शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे. यानी ट्रांसफर के लिए 5 साल एक जगह पर नौकरी वाली शर्त हटा दी गई है.
6 लाख प्राइमरी शिक्षकों को फायदा
यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से प्राइमरी शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया है. ये पॉलिसी शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू की जानी है. जिसका फायदा प्रदेश के 6 लाख से अधिक प्राइमरी शिक्षकों को होना है. माना जा रहा है ट्रांसफर की नई पॉलिसी आने से प्राइमरी शिक्षकों का एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर आसान हो जाएगा.
ट्रांसफर पोर्टल तैयार होगा, वरियता पर असर पड़ेगा
यूपी में प्राइमरी शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए एनआईसी एक अलग से पोर्टल तैयार करेगा. वहीं एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर होने पर प्राइमरी शिक्षकों की वरियता पर असर पड़ेगा. नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अगर कोई प्राइमरी शिक्षक एक जिले से ट्रांसफर लेकर दूसरे जिले में आता है तो वह उसे जिले में वरियता में सबसे जूनियर हो जाएगा. इसके लिए शिक्षक से एक शपथ पत्र भी लिया जाएगा. जिससे की शिक्षक भविष्य में वरियता सूची के लिए अपने नई वरियता को चुनौती नहीं दे सकें.
ट्रांसफर कमेटी में ये शामिल होंगे
प्राइमरी शिक्षकों की नई ट्रांसफर पॉलिसी में डीएम की कमेटी को ट्रांसफर के अधिकार दिए गए हैं. इस कमेटी की अध्यक्षता डीएम करेंगे, जबकि इस कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी, डायट के प्रिंसिपल, को सदस्य और बेसिक शिक्षा अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है.
दूसरे गांव में भी ले सकेंगे ट्रांसफर
प्राइमरी शिक्षकों की नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत जहां एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर लिया जा सकेगा. वहीं एक गांव से दूसरे गांव भी प्राइमरी शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसी तरह नगर से दूसरे नगर स्कूल में ट्रांसफर के लिए आवेदन किया जा सकेगा. प्राइरमी शिक्षकों की नई ट्रांसफर पॉलिसी का प्राइमरी शिक्षक संघ ने स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें-DU Admission : डीयू में 4 साल का ग्रेजुएशन का प्रत्येक कोर्स, पढ़ाई बीच में छोड़ एक्जिट-एंट्री कर सकेंगे छात्र