UP: पटरी पर दौड़ रही थी त्रिपुरा-सुंदरी एक्सप्रेस, आई तेज आवाज… रोकनी पड़… – भारत संपर्क

0
UP: पटरी पर दौड़ रही थी त्रिपुरा-सुंदरी एक्सप्रेस, आई तेज आवाज… रोकनी पड़… – भारत संपर्क

त्रिपुरा-सुंदरी एक्सप्रेस से अचानक आई तेज आवाज
मिर्जापुर में त्रिपुरा-सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन में तेज आवाज आने पर ड्राइवर को अचानक ट्रेन रोकनी पड़ी. अचानक ट्रेन रुकने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ड्राइवर ने इसकी जानकारी मिर्जापुर स्टेशन मास्टर को दी. ट्रेन प्रयागराज से मुगलसराय की तरफ जा रही थी. अचानक आई आवाज के बाद ड्राइवर ने तीन मिनट तक ट्रेन रोक दी. तीन मिनट के बाद ट्रेन को रवाना किया गया. आरपीएफ के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर गिट्टी का काम चल रहा था. गिट्टी टकराने की संभावना थी इसलिए अचानक ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया.
यूपी के कानपुर और राजस्थान के अजमेर में ट्रेन पलटने की साजिश के मामले के बीच त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक तेज आवाज आने पर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी जिससे यात्रा कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. मुगलसराय में ट्रेन को रोक कर चेक किया गया लेकिन इंजन पर कोई निशान नहीं मिला. घटना मिर्जापुर विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बीच की है.
गिट्टी का काम कर रहे थे गैंगमैन
ड्राइवर ट्रेन रोकने के बाद नीचे उतर कर देखा तो गैंगमैन रेलवे ट्रैक पर गिट्टी का काम कर रहे थे. ट्रेन के इंजन को पूरी तरह से चेक करने के बाद ड्राइवर ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना दी जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना हो गए. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद गैंग मैन के तसले को देखा गया जिसमें भी किसी तरह का कोई निशान नहीं था. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि कोई गिट्टी उछलकर इंजन से टकरा गई होगी जिससे तेज आवाज आई होगी.
आवाज सुन ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन को रोका
पंजाब के फिरोजपुर जंक्शन से चली त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन मिर्जापुर विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बीच नटवा के पास पहुंच रही थी. इसी बीच, अचानक ट्रेन के इंजन से आवाज आ गई. आवाज सुन ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया. मिर्जापुर प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के इंजन में आवाज आने पर ड्राइवर ने ट्रेन को रोका था. ट्रेन को चेक किया गया तो कहीं पर कोई निशान टकराने का नहीं मिला. ट्रेन को 3 मिनट बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया. मुगलसराय पहुंचने पर फिर से ट्रेन को रोककर चेक किया गया. वहां भी कोई निशान नहीं मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क