UP: बहन को परेशान करता था ‘आशिक’, भाइयों ने पानी में डुबाकर की शख्स की हत्य… – भारत संपर्क

0
UP: बहन को परेशान करता था ‘आशिक’, भाइयों ने पानी में डुबाकर की शख्स की हत्य… – भारत संपर्क

दो भाइयों ने बहन को परेशान करने वाले ‘आशिक’ को मार डाला
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बहन को बार-बार परेशान करने पर भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने 30 जनवरी की सुबह युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है. मीडिया के सामने दोनों आरोपियों को पुलिस ने पेश किया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हत्या की वजह युवक का एकतरफा प्यार था और वह एक लड़की को लंबे समय से परेशान कर रहा था जिससे परेशान होकर लड़की के भाइयों ने उसकी हत्या कर दी.
रॉबर्ट्स गंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निस्फ गांव में 31 जनवरी की सुबह पानी से भरे गड्ढे में गांव के ही युवक अमित सिंह उर्फ राजा का शव मिला था. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो चौबीस घंटे के अंदर ही मामला सुलझ गया. पुलिस ने बताया कि अमित सिंह उर्फ राजा पुत्र संगम सिंह उम्र 25 वर्ष गौरी निस्फ का निवासी है. गांव में ही एक युवती का मकान है. अमित सिंह युवती से एकतरफा करता था. जिससे युवती के परिवार वाले काफी दिनों से परेशान थे और युवक से नाराज चल रहे थे. 30 जनवरी की रात मृतक अमित सिंह शराब के नशे में युवती के घर पहुंचा था और युवती से मिलने की बार बार जिद्द करने लगा, परिवार के लोग अपनी इज्जत तार तार होता नहीं देख सकते थे.
सीओ सिटी चारु द्विवेदी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी निस्फ गांव में अमित सिंह पुत्र संगम सिंह उम्र 25 वर्ष का शव मिला था, पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपियों की बहन से मृतक का एक तरफा सम्बन्ध था, आक्रोश में आकर युवती के भाइयों ने युवक की हत्या कर दी, बताया कि आरोपी का घर युवती के घर के सामने ही था, वह आए दिन युवती के घर जाता था और युवती से मिलने का प्रयास करता था, यह बातें परिवार को नागवार लगीं और युवती के दोनों भाइयों ने युवक अमित सिंह को गांव से बाहर ले गए, पानी भरे एक गड्ढे में पहले तो धक्का दिया बाद में सिर पानी में दबा दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी घर लौट गए, सुबह 31 जनवरी को जब युवक का शव ग्रामीणों ने देखा तो सनसनी मच गई, बता दें कि मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवती और दोनों भाइयों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को जेल भेजा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कलेक्टरों को दिए दिशा निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: बहन को परेशान करता था ‘आशिक’, भाइयों ने पानी में डुबाकर की शख्स की हत्य… – भारत संपर्क| पूर्णिया: खंभे से बांधा, सामान बाहर फेंका… किराया वसूलने के लिए महिला ने…| छोटे बच्चों के लिए बेहद कारगर हैं ये नुस्खे, इमरजेंसी में आते हैं काम| सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क