UP: मिर्गी का दौरा सही करने के लिए पत्नी को डंडों से पीटा, मौके पर हुई मौत;… – भारत संपर्क

0
UP: मिर्गी का दौरा सही करने के लिए पत्नी को डंडों से पीटा, मौके पर हुई मौत;… – भारत संपर्क

पति ने की पत्नी की हत्या
साइंस चाहे जितनी भी तरक्की कर ले, लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जिनको मिर्गी जैसी बीमारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कई बार लोग ऐसी बीमारियों को ठीक करने के लिए तरह-तरह के अजीबो-गरीब तरीके इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसमें फायदा होने की जगह अक्सर लोगों को इससे भारी नुकसान हो जाते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया यूपी के ईटावा से, जहां पत्नी की मिर्गी का दौरा ठीक करने के लिए पति ने उसको डंडे से पीट दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक पत्नी को डंडे से पीट रहा है और पत्नी जमीन पर लेटी है. इस वीडियो की सच्चाई पर अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी को मिर्गी के दौरे पड़ते थे. इसको दूर करने के लिए पति को किसी ने बताया की जब इस तरह से दौरे पड़ें तो डंडे से पीटना चाहिए.
इतना पीटा की हो गई मौत
पति ने भी यही बात मानकर पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. उसने पत्नी को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति के पत्नी को डंडे से मारते हुए घटना का वीडियो वायरल हो गया था. पहले थाना पुलिस वीडियो को पुराना बता रही थी, लेकिन फिर आलाधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद जांच पड़ताल की गई.
महीने में दो बार आती थी मिर्गी
मामले पर पुलिस ने बताया की आरोपी के मुताबिक महिला को महीने में दो बार मिर्गी आती थी, जिसको सही करने के लिए पति अपनी पत्नी की डंडे से पिटाई करता था. उस दिन भी महिला को मिर्गी के दौरा आया था जिसके कारण वह जमीन पर गिर पड़ी थी. महिला को सिर में चोटें लगी थी और उसकी मौत हो गई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या और दहेज अधिनियम के तहत पति पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया है.
घटना के बाद से फरार था आरोपी
घटना इटावा के चौबिया क्षेत्र के खेड़ा हेलू गांव की है जहां बीते बुधवार की दोपहर को डंडे से पीट-पीट कर पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 31 मई को मृतिका के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी की उसकी बेटी की शादी साल 2017 में अजीत से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की तरफ से अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी. दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने के कारण 30 मई को पति ने उनकी बेटी की हत्या कर दी. एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे पति को भदामई पुल से गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
(रिपोर्ट- उवैश चौधरी/इटावा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल हमारा देश छीन रहा… ईरान के बाद इस खूबसूरत देश का नेतन्याहू पर आरोप – भारत संपर्क| देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का…- भारत संपर्क| ईरकभट्टी के बच्चों की आँखों में लौटी चमक, बंद स्कूल में फिर…- भारत संपर्क| Monsoon Travel: दिल्ली से 100 किलोमीटर के दायरे में मौजूद ये झीलें मानसून में…| Viral Video: झरने के पास मजे ले रहे थे लोग, अचानक प्रकृति ने दिखाया अपना रौद्र रूप, 5…