UPI NPI होंगे लिंक, क्रॉस बॉर्डर पेमेंट करने में होगी आसानी…- भारत संपर्क

0
UPI NPI होंगे लिंक, क्रॉस बॉर्डर पेमेंट करने में होगी आसानी…- भारत संपर्क
UPI NPI होंगे लिंक, क्रॉस बॉर्डर पेमेंट करने में होगी आसानी…- भारत संपर्क

UPI के मोर्चे पर भारत को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, भारत और नेपाल के लोगों के लिए क्रॉस-बार्डर रेमीटेंस को आसान बनाने के लिए दोनों ही देशों के सेंट्रल बैंकों ने बड़ा फैसला लिया है. आरबीआई और एनआरबी ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस और नेपाल के नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस के साथ समझौता किया है. जिसके बाद अब दोनों देशों के लोग यूपीआई के जरिए क्रॉस बार्डर पेमेंट कर सकेंगे.

पेमेंट करने में होगी आसान

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रेस रिलीज जारी कर ये जानकारी दी है. आरबीआई ने बताया कि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस (NPI) के इंटीग्रेशन से भारत और नेपाल के बीच क्रॉस-बार्डर रेमीटेंस की सुविधा होगी साथ इस इंटीग्रेशन की वजह से दोनों ही देशों के नागरिक इंस्टैंट लो-कॉस्ट फंड ट्रांसफर कर सकेंगे.

आरबीआई ने बताया कि यूपीआई और एनपीआई के लिंकिंग के जरिए भारत नेपाल अपने फास्ट पेमेंट सिस्टम्स को लिंक कर रहे हैं जिससे दोनों ही देशें के बीच फाइनेंशियल कनेक्टविटी गहरा होगा साथ ही दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों में और मजबूती आएगी.

मॉरीशस में शुरू हुआ UPI

भारतीय रिजर्व बैंक और नेपाल राष्ट्र बैंक के बीच टर्म्स ऑफ रिफरेंस जो एक्सचेंज किया गया है उसके मुताबिक यूपीआई और एनपीआई को आपस में इंटरलिंक करने के लिए जरुरी सिस्टम्स को इस्तेमाल में लाया जाएगा. आरबीआई ने बताया कि यूपीआई और एनपीआई के औपचारिक लिंकेज की लॉन्चिंग और ऑपरेशन की शुरुआत बाद में की जाएगी.

इससे पहले 12 फरवरी 2024 को श्रीलंका और मारीशस में यूनिफाइल पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लॉन्च किया गया है. हाल के दिनों में क्रॉस बार्डर भुगतान को सरल और कम लागत का बनाने के लिए यूपीआई को दूसरे देशों के फास्ट पेमेंट नेटवर्क के साथ जोड़ा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: शहर के मेघावी चेस खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल ने फिर किया…- भारत संपर्क| *पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग के संबंध में बनाएंगे कमेटी: सीएम साय,…- भारत संपर्क| जिसने ‘मिर्जापुर 3’ में गुड्डू पंडित की नाक में किया दम, वो पहले निभाने वाला था… – भारत संपर्क| मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, आज होगा मंत्रि… – भारत संपर्क| Raigarh News: भगवान महाप्रभु, बलभद्र और सुभद्रा हुए…- भारत संपर्क