UPI Scam: फोन पर गलती से किसी ने भेज दिए पैसे तो न हों खुश, हो सकता है बड़ा फ्रॉड… – भारत संपर्क

0
UPI Scam: फोन पर गलती से किसी ने भेज दिए पैसे तो न हों खुश, हो सकता है बड़ा फ्रॉड… – भारत संपर्क
UPI Scam: फोन पर गलती से किसी ने भेज दिए पैसे तो न हों खुश, हो सकता है बड़ा फ्रॉड

UPI Safety Tips: ऐसे रखें खुद को सेफImage Credit source: Freepik

Online Scam से दुनियाभर में लोग परेशान हो चुके हैं तो वहीं ठगी करने वाले दिनों-दिन लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं. कभी गलती से आपके भी बैंक अकाउंट में किसी ने पैसे भेज दिए तो खुश होने की जरूरत नहीं, क्योंकि ठगी करने वालों का ये नया पैंतरा है. हम लोग ये देखकर खुश हो जाते हैं कि बैंक अकाउंट में चलो फ्री का पैसा आ गया, लेकिन इसी के बाद तो ठगी करने वालों का असली खेल शुरू होता है.

पैसा भेजने के बाद फिर ठगी करने वाले अपना पैसा मांगने लगते हैं, लोगों को बातों ही बातों में जाल में फंसाकर ये लोग बैंकिंग जानकारी और ओटीपी चुरा लेते हैं. हम लोग जाने-अनजाने बैंकिंग डिटेल्स देने की जो यह गलती कर बैठते हैं, हमारी यही गलती आगे चलकर इस कदर हम लोगों पर ही भारी पड़ती है कि ठगी करने वाले आसानी से हमारा पैसा लूट लेते हैं.

ठगी करने वाले इस तरह से जाल बिछाते हैं कि न चाहते हुए भी लोग इनकी बातों में फंसकर, बैंकिंग डिटेल्स और ओटीपी जैसी जानकारी शेयर कर बैठते हैं. आप लोगों के यूपीआई लॉग-इन, पेमेंट डिटेल्स को चुराने के लिए मैलवेयर का भी सहारा लिया जाता है.

ये भी पढ़ें

ऐसे में आप लोगों को सलाह दी जाती है कि यदि कोई अनजान व्यक्ति किसी अनजान लिंक को आपके साथ शेयर करे तो भूल से भी लिंक पर क्लिक न करें. क्लिक करते ही फोन में वायरस आ सकता है जो आपकी बैंकिंग से जुड़ी जानकारी चुराकर अकाउंट भी खाली कर सकता है.

UPI Scam से बचाएंगी ये ट्रिक्स

  • भूल से भी UPI PIN, ओटीपी या फिर पासवर्ड किसी से भी शेयर करने की भूल न करें.
  • अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको किसी भी लिंक पर क्लिक कर, किसी वेबसाइट पर जानकारी भरने के लिए कहे तो पहले ये जरूर चेक कर लें कि यूआरएल वाकई ऑथेंटिक है या नहीं.
  • UPI ऐप को अपडेट रखें और ऐप के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
  • पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल UPI लेनदेन के लिए न करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…| वरिष्ठ अधिवक्ता मानसिंह यादव प्रत्यापन प्रमाण पत्र सम्मानित- भारत संपर्क