UPPSC MO Recruitment 2024: 2500 से ज्यादा चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती, वेतन…

0
UPPSC MO Recruitment 2024: 2500 से ज्यादा चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती, वेतन…
UPPSC MO Recruitment 2024: 2500 से ज्यादा चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती, वेतन 208700 रुपए तक

भर्ती में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को 208700 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.Image Credit source: Freepik

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा अधिकारी के लिए 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. आवेदन करने की शुरूआत 15 मार्च से हो गई है. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रेल है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

UPPSC की इस भर्ती में चुने जाने उम्मीदवारों को 208700 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा. कुल 2532 भर्ती में जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें गायनकोलॉजिस्ट 385 पद, एनेस्थेटिस्ट 460 पद, पीडियाट्रिशियन 440 पद, रेडियोलॉजिस्ट 70 पद, पैथोलॉजिस्ट 21 पद, जनरल सर्जन 338 पद, जनरल फिजिशियन 316 पद, और न्यूरो, गैस्ट्रो, चेस्ट और प्लास्टिक सर्जन जैसे कई तरह के पद हैं.

योग्यता और वेतन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के चिकित्सा अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन हेतु निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा. UPPSC ने इन पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा की जानकारी दी है. न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल तक आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है.

ये सभी 2532 पद मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-2 (लेवल-2) की पोस्ट हैं. यह लेवल-11 पे स्केल वाली पोस्ट है. मासिक वेतन 67700 से लेकर 208700 रुपए तक होगा.

UPPSC MO 2024 भर्ती की प्रमुख तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 15/03/2024
  • आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 12/04/2024
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16/04/2024 –
  • ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 23/04/2024
  • दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 30/04/2024

ऐसे करें UPPSC MO 2024 में आवेदन

यूपीपीएससी ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को वन-टाइम-रजिस्ट्रेन (OTR) पंजीकरण करना होगा. OTR नंबर प्राप्त करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. जिन अभ्यर्थियों ने अभी अपना ओटीआर नंबर प्राप्त नहीं किया ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन करने के 72 घंटे पहले आयोग की वेबसाइट से ओटीआर प्राप्त करना होगा. ओटीआर नंबर प्राप्त करने के बाद ही अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन सब्मिट कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन शर्तों, आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ध्यान से देख लें.

एप्लिकेशन फीस

  • अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग – आवेदन शुल्क 80 रुपए + ऑन-लाइन प्रोसेस फी – 25 रुपए
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति- आवेदन शुल्क 40 रुपए + ऑन-लाइन प्रोसेस फी – 25 रुपए
  • विकलांग श्रेणी – आवेदन शुल्क शून्य + + ऑन-लाइन प्रोसेस फी – 25 रुपए
  • भूतपूर्व सैनिक- आवेदन शुल्क 40 रुपए + ऑन-लाइन प्रोसेस फी – 25 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क