UPPSC PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा एग्जाम | UPPSC PCS 2024…

0
UPPSC PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा एग्जाम | UPPSC PCS 2024…
UPPSC PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा एग्जाम

यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. Image Credit source: freepik

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC PCS 2024 प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2024 को किया जाना था. आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिस भी जारी किया है. जारी नोटिस के अनुसार संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. अब इस परीक्षा का आयोजन जुलाई 2024 में किया जा सकता है.

आयोग ने नोटिस जारी कर कहा कि यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा जुलाई माह में संभावित है, जिसकी सूचना निर्धारित समय पर दी जाएगी. आयोग ने अभी परीक्षा की नई तारीख नहीं घोषित की है.

ये भी पढ़ें – पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं पास युवा करें अप्लाई

ऐसे चेक करें नोटिस

  • UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए नोटिस टैब पर क्लिक करें.
  • अब यहां संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • नोटिस पीडीएफ के रूप में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

UPPSC PCS 2024 Prelims Postponed Notice

बता दें कि यूपीएससी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 2 फरवरी 2024 तक चली थी. वहीं 9 फरवरी तक आवेदकों को अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन करने का भी समय दिया गया था. आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन अधिकतम शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी. वहीं उम्र सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी.

सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 125 रुपए और एससी व एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के 65 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था. चयन तीन चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे और मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को आयोग इंटरव्यू के लिए बुलाएगा.

फाइनल चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया आदि से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से पूर्व में जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नियम कायदों को ताक पर रखकर हो रहा राखड़ परिवहन, पुलिस और…- भारत संपर्क| भोपाल की जेल में क्यों नहीं रहना चाहते सिमी के आतंकी? कोर्ट में लगाई साबरमत… – भारत संपर्क| जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज…- भारत संपर्क| IIFA Awards 2024: हेमा मालिनी ने बांधे शाहरुख खान की तारीफों के पुल, सुपरस्टार… – भारत संपर्क| *” विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा आर्थिक संबल “*- भारत संपर्क