UPPSC PCS 2024 Prelims Result: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज…

0
UPPSC PCS 2024 Prelims Result: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज…
UPPSC PCS 2024 Prelims Result: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट कल, जानें कब आएंगे नतीजे

परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया था. Image Credit source: getty images

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आयोजित की गई पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की कल, 31 दिसंबर को लास्ट डेट है. इसके बाद आयोग आपत्ति दर्ज कराने की विंडो बंद कर देगा. एग्जाम का आयोजन राज्य के 75 जिलों में निर्धारित किए गए विभिन्न केंद्रों पर 22 दिसंबर को दो पालियों में किया गया था. आइए जानते हैं कि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी किया जा सकता है.

जारी प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी और उसके बाद रिजल्ट घोषित किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन दो पालियों में किया गया था. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 9.30 बजे से 11.30 तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया गया था.

UPPSC PCS 2024 Prelims Answer Key: ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

  • UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट लाॅगिन पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें.
  • जिस प्रश्न पर आपत्ति हो उसका चयन करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

UPPSC PCS 2024 Prelims Exam: कितने अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा?

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि एग्जाम में 42 फीसदी यानी की 241212 कैंडिडेट ही शामिल हुए थे. प्रत्येक गलत उत्तरों के लिए 0.33 नंबर काटे जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में कुल दो पेपर हुए थे. पहला पेपर सामान्य अध्ययन का और दूसरा सीएसएटी का हुआ था.

परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 2 फरवरी 2024 तक चली थी. सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए 125 रुपए और एससी व एसटी के लिए 65 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था. आवेदकों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष से बीच निर्धारित की गई थी. वहीं आरक्षिक श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई थी.

ये भी पढ़े – CTET 2024 आंसर-की कब होगी जारी, कैसे कर सकते हैं चेक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shaktiman Exclusive: मुकेश खन्ना ने बताया कैसे बना भारत का पहला सुपरहीरो सीरियल – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने लेफ्टिनेंट नर्सिंग ऑफिसर वीणा साहू और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में चयनित… – भारत संपर्क न्यूज़ …| GATE 2025 Admit Card Date: गेट 2025 का एडमिट कार्ड 2 जनवरी को नहीं होगा जारी,…| STF में दम है तो मेरे सीने पर गोली मारे… करप्शन के खिलाफ योगी सरकार में म… – भारत संपर्क| गोपालगंज में नए साल पर बड़ा हादसा, ईंट-भट्ठे में फटा सिलेंडर, 12 मजदूर…