UPPSC PCS की प्रारंभिक परीक्षा टली, 27 अक्टूबर को होना था एग्जाम

0
UPPSC PCS की प्रारंभिक परीक्षा टली, 27 अक्टूबर को होना था एग्जाम
UPPSC PCS की प्रारंभिक परीक्षा टली, 27 अक्टूबर को होना था एग्जाम

UPPSC PCS परीक्षा टली.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए घोषणा की है कि UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा अब अक्टूबर 2024 में नहीं होगी और इसे स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को होनी थी, लेकिन अब इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है.

उम्मीदवार UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in पर नोटिस जारी किया गया है. नए नोटिस के अनुसार, अब यह परीक्षा दिसंबर 2024 के मध्य में आयोजित हो सकती है. परीक्षा की नई तारीख और समय की जानकारी जल्द ही एक और नोटिस के जरिए दी जाएगी.

नई तारीख को लेकर अपडेट

फिलहाल नई तारीख को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. हालांकि माना जा रहा अब यह परीक्षा दिसंबर 2024 में आयोजित कराई जा सकती है. 18 अक्टूबर 2024 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक प्रस्तावित है, जिसमें परीक्षा केंद्रों के निर्धारण को लेकर चर्चा की जाएगी. आयोग ने इस बैठक में पीसीएस परीक्षा के लिए केंद्र बनाने में आ रही समस्याओं को रखा है. इस बैठक में कोई समाधान निकलने की उम्मीद है, जिससे परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द कराया जा सके.

परीक्षा केंद्रों का चयन बना समस्या

पीसीएस परीक्षा को दो दिन आयोजित करने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया था. इसके बाद, मंगलवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में ज्ञापन देकर परीक्षा की स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की. अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा की अनिश्चितता के कारण उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है.

परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थी नए सिरे से अपनी तैयारी कर सकते हैं. एग्जाम की नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के चयन में आ रही समस्याओं को सुलझाने के लिए जिला प्रशासन से मिलकर इस पर निर्णय लिया जाएगा. नए केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के बाद, आयोग परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद| केन विलियमसन ने ठोका शतक, 24 घंटे में कर ली स्टीव स्मिथ की बराबरी – भारत संपर्क| अजगर के शिकंजे में आया जंगल का राजा, दबोचा ऐसा कि शेर की हालत हुई पतली…देखें VIDEO| शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन… 1 साल में CM मोहन यादव ने खींच दी विका… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह… – भारत संपर्क न्यूज़ …