UPPSC PCS Prelims 2024: यूपी पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा आज, 5 लाख से अधि… – भारत संपर्क
प्रारंभिक परीक्षा में 5 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. Image Credit source: getty images
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आज, 22 दिसंबर को पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य के 75 जिलों में बनाए गए विभिन्न एग्जाम सेंटर पर किया जाएगा. पहली बार परीक्षा का आयोजन मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जाएगा. हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. एग्जाम का आयोजन कुल 1331 केंद्रों पर किया जाएगा.
पीसीएस प्रांरभिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा. जिन अभ्यर्थी ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है. वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं.
UPPSC PCS Prelims Exam 2024: इसे लेकर जाना है अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को एग्जाम शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा. वहीं दो पासपोर्ट साइज की फोटो भी लेकर जाना होगा.
UPPSC PCS Prelims 2024 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट – uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब चेक करें और डाउनलोड करें.
UPPSC PCS Prelims 2024 Exam Pattern: क्या है प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न?
यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 सामान्य अध्ययन का और पेपर 2 सीएसएटी पेपर का. प्रारंभिक परीक्षा मेंस सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मेन्स एग्जाम में कुल 8 पेपर होंगे. इसमें सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन पेपर सहित कुल आठ पेपर शामिल हैं.
UPPSC PCS Prelims 2024 Guidelines: लागू है नकल विरोधी कानून
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में नकल विरोध कानून लागू किया गया है. नकल करने पकड़े जानें पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, आजीवन कारावास या दोनों की सजा हो सकती है. कानून के लागू होने के बाद यूपी में पहली बार बड़ी परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से किया जा रहा है. एग्जाम हाॅल में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जानें पर प्रतिबंध लगाया गया है. ये चीजें किसी भी अभ्यर्थी के पास से मिलती हैं, तो उसे तुरंत परीक्षा हाॅल से बाहर कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़े – जेईई एडवांस 2025 रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन