UPPSC RO/ARO परीक्षा रद्द, 2016 में भी लीक हुआ था इस एग्जाम का पेपर, जानें कब कब…

0
UPPSC RO/ARO परीक्षा रद्द, 2016 में भी लीक हुआ था इस एग्जाम का पेपर, जानें कब कब…
UPPSC RO/ARO परीक्षा रद्द, 2016 में भी लीक हुआ था इस एग्जाम का पेपर, जानें कब-कब पोस्टपोन हुई आयोग की परीक्षा

मुख्यमंत्री सीएम योगी ने UPPSC RO/ARO की परीक्षा दोबारा कराने के आदेश दिए.Image Credit source: PTI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी ने UPPSC RO/ARO परीक्षा को रद्द कर दिया है. पेपर लीक होने का दावा करने वाले कैंडिडेट्स बार-बार इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे. पिछले हफ्ते ही राज्य सरकार ने यूपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा भी कैंसिल की थी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आरओ/एआरओ की परीक्षा 11 फरवरी हुई थी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 6 महीने के अंदर फिर से आरओ/एआरओ के एग्जाम आयोजित कराए जाएंगे. ऐसा पहली बार नहीं है जब आयोग की परीक्षा को पोस्टपोन किया गया हो. आइए जानते हैं आयोग ने कब और कौन-कौन से पेपर को पोस्टपोन किया है.

ये भी पढ़ें

पहली भी पोस्टपोन हुई हैं आयोग की परीक्षाएं

UPPSC RO/ARO के पेपर लीक होने की यह 10 सालों में दूसरी घटना है. इससे पहले 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यालय में पेपर लीक हुआ था. तब भी परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था. पेपर लीक की वजह से आरओ/एआरओ 2016 की भर्ती पूरी होने में पांच साल का समय लग गया था. लखनऊ के एक केद्र से व्हाट्सएप पर पेपर वायरल होने की पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. 2016 की परीश्रा में 3,85,191 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. अप्रैल 2021 में अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद विवाद खत्म हुआ था.

पेपर लीक होने से आयोग की दूसरी बड़ी परीक्षाएं भी रद्द हुई हैं. 22 नवंबर 2021 को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) को पेपर लीक के चलते निरस्त कर दिया गया. 2015 में लखनऊ के आलमबाग के एक परीक्षा केंद्रे से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2015 का पेपर आउट हो गया था. पहले तो आयोग ने पेपर लीक होने के आरोपों को नकार दिया, लेकिन जब शासन स्तर पर दबाव बड़ा तो सिर्फ सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा निरस्त कर दी. 10 मई 2015 को दोबारा परीक्षा कराई गई.

सीएम योगी ने पेपर लीक पर क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक करने वालों की कड़ी निंदा की. उन्होंने ट्विटर (अब एक्स) पर पोस्ट किया, ‘परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा.’ उन्होंने आश्वासन दिया कि युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दी जाएगी, जो एक बाकी अपराधियों के लिए उदाहरण बनेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि परीक्षा को अगले 6 महीने में दोबारा कराने के आदेश दे दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डबल इंजन की सरकारें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को तेजी से लेकर जा रही विकास की राह पर : मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *राज्योत्सव के अवसर पर जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग…- भारत संपर्क| बलरामपुर और दामाखेड़ा की घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन- भारत संपर्क| बदलते मौसम में इम्यूनिटी को कैसे अच्छा रखें, एक्सपर्ट से जानें| दिखी जैकलीन फर्नांडिस की दरियादिली, दुनिया के ‘सबसे बड़े यूट्यूबर’ के साथ मिलकर… – भारत संपर्क