इंदौर में पटाखा फोड़ने को लेकर बवाल, 2 पक्षों में पथराव और तोड़फोड़; भारी प… – भारत संपर्क

0
इंदौर में पटाखा फोड़ने को लेकर बवाल, 2 पक्षों में पथराव और तोड़फोड़; भारी प… – भारत संपर्क

इंदौर में पटाखा फोड़ने के विवाद में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी.
इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में बड़ा बवाल हुआ है. बच्चों के पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद पत्थरबाजी और तोड़फोड़ में तब्दील हो गया. कई गाड़ियां तोड़ दी गईं और घरों पर भी पथराव किया गया है. मौके पर डीसीपी, सीएसपी और टीआई, पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं. दंगा निरोधक वाहन को भी लगाया गया है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन मौके पर हंगामा जारी.
पूरा मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है. छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के टाटपट्टी बाखल में एक पक्ष के लोग पटाखे फोड़ रहे थे. इसी दौरान घर के सामने रहने वाले सलमान सहित अन्य लोगों ने पटाखा नहीं फोड़ने को कहा, लेकिन जब पटाखा फोड़ रहे लोगों ने त्योहार का हवाला देते हुए बात नहीं मानी तो सलमान सहित अन्य लोगों ने उनके घर पर हमला कर दिया. आरोप है कि आरोपियों ने एक युवती के साथ छेड़खानी भी की.
हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
इसी दौरान वहां पर रहने वाले अन्य लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम को देख लिया तो उन्होंने विरोध दर्ज करवाया, लेकिन सलमान व अन्य लोगों ने उनके घर पर भी हमला कर दिया और तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की. घटना की जानकारी जब हिंदू संगठनों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू हो गई. वहीं बवाल की सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई.
बवाल कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
मौके पर पुलिस को देख बवाल कर रहे लोग भाग खड़े हुए. फिलहाल पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बवाल करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि सामने रहने वाले सलमान सहित अन्य लोग लगातार उन्हें पिछले कुछ दिनों से प्रताड़ित कर रहे हैं.
पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें धमकी दी है कि आप लोग अपना-अपना मकान बेचकर यहां से दूसरी जगह चले जाओ. पहले भी आरोपियों ने गणेश उत्सव के दौरान इसी तरह की स्थिति निर्मित की थी. उस समय हमने किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की, लेकिन इस बार आरोपियों ने पत्थरबाजी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आदिवासी समुदाय प्रार्थना घर के नाम पर कर दिया गया चर्च का…- भारत संपर्क| अब क्रिकेटर्स की ट्रोलिंग पर लगेगी लगाम, ICC के इस कदम से गाली-गलौज करने वा… – भारत संपर्क| UP Madarsa Education Explainer: तथानिया, फौकानिया और आलिया… मदरसों के बारे में…| WhatsApp पर आप भी पकड़ सकेंगे फर्जी फोटो, इस फीचर से आसान होगा काम! – भारत संपर्क| MP: 70 रुपए का विवाद, चाचा ने की भतीजे की हत्या… मख्खियों की मदद से पुलिस… – भारत संपर्क