‘जिहादी से बचाना है…’ जबलपुर की इस शादी को लेकर हंगामा, अंकिता के लिए किय… – भारत संपर्क
सद्बुद्धि यज्ञ करते अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता.
मध्य प्रदेश में अलग-अलग समुदाय के युवक और युवती शादी चर्चा में बनी हुई है. शादी को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. इंदौर की रहने वाली युवती अंकिता राठौर ने जबलपुर में मुस्लिम युवक हसनैन से शादी करने को लेकर कोर्ट में आवेदन दिया, जिसके बाद इस शादी को लेकर विवाद हो गया. हिंदू संगठनों कार्यकर्ता इसे लव जिहाद बताते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इंदौर से लेकर जबलपुर तक शादी को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. यहां तक कि इंदौर में युवती को सद्बुद्धि देने को लेकर एक यज्ञ का आयोजन भी किया गया है.
इंदौर की युवती अंकिता राठौर के द्वारा मुस्लिम युवक हसनैन से शादी करने को लेकर आवेदन जबलपुर जिला कलेक्टर को दिया गया था. जैसे ही इस पूरे मामले की जानकारी हिंदू संगठन सहित तमाम लोगों को लगी तो घटनाक्रम को लेकर जमकर विरोध शुरू हो गया. दोनों युवक और युवती ने सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बैंच में गुहार लगाई थी.
अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने किया सद्बुद्धि यज्ञ
जबलपुर हाई कोर्ट ने इंदौर की अंकिता राठौर को 15 दिन के लिए नारी निकेतन भेज दिया. वहीं, सिहौर निवासी हसनैन अंसारी को पुलिस सुरक्षा देने के निर्देश दिए गए. हिंदू संगठनों के लोग इस शादी के खिलाफ हैं. वह इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. हसनैन से शादी करने की जिद पर डटी अंकिता राठौर के लिए इंदौर में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राजेश शिरोडकर के द्वारा एक सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया.
हाथों में पोस्टर लेकर किया यज्ञ
यज्ञ के दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे, जिस पर लिखा था ‘जिहादी से बचाना है अंकिता को घर लाना है.’ साथ ही अन्य पोस्टर पर यह भी लिखा था, ‘अंकिता की घर वापसी हर हाल में करवाना है, फिर नहीं होने देंगे हिंदू बेटियों के 400 टुकड़े.’ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुति दी और सद्बुद्धि को लेकर भगवान से कामना की.