बिलासपुर में वायरल वीडियो पर हंगामा, रिवर व्यू सिम्स…- भारत संपर्क



बिलासपुर में वायरल हो रही वीडियो में दावा किया जा रहा है कि देर रात पुलिस ने गरीब कुल्फी वाले से मारपीट की, लेकिन इसकी हकीकत कुछ और ही निकली। कुल्फी वाला नियम कानून तोड़ कर देर रात तक कुल्फी बेच रहा था और मना करने पर उसने पुलिस से ही हुज्जतबाजी शुरू कर दी, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं लेकिन शुरुआती दौर में कुल्फी वाला भी निर्दोष नहीं दिख रहा।
दिनांक 10 मई 2025 की रात लगभग 1:00 बजे रिवर व्यू सिम्स हॉस्पिटल के पीछे कुछ लोगों द्वारा भीड़ लगाकर हुड़दंग मचाने, अड्डेबाजी और नशाखोरी की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची, जहां देखा गया कि एक कुल्फी विक्रेता देर रात सड़क किनारे कुल्फी बेच रहा था और वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी।

पुलिस द्वारा कुल्फी विक्रेता को पूर्व में भी देर रात तक बिक्री न करने की हिदायत दी गई थी, जिसे नजरअंदाज करते हुए वह फिर से भीड़ जुटा रहा था। जब पेट्रोलिंग टीम उसे समझा रही थी, तभी एक नशे में प्रतीत हो रहा व्यक्ति बीच सड़क में आकर पुलिस से बहस करने लगा।
पुलिस द्वारा व्यक्ति को देर रात सड़क पर अनावश्यक रूप से न घूमने और घर लौटने की सलाह दी गई, परंतु वह नहीं माना और पुलिस टीम से वाद-विवाद तथा हुज्जतबाजी करने लगा। स्थिति को नियंत्रण में लाते हुए पुलिस ने कुल्फी विक्रेता व उक्त व्यक्ति को थाने ले जाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
हालांकि, उस कुल्फ़ीवाले द्वारा पुलिस पर अभद्र व्यवहार व मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 8
