UPSC CDS I 2024 Result: यूपीएससी सीडीएस का फाइनल रिजल्ट जारी, 237 कैंडिडेट्स हुए…

0
UPSC CDS I 2024 Result: यूपीएससी सीडीएस का फाइनल रिजल्ट जारी, 237 कैंडिडेट्स हुए…
UPSC CDS I 2024 Result: यूपीएससी सीडीएस का फाइनल रिजल्ट जारी, 237 कैंडिडेट्स हुए क्वालिफाई

यूपीएससी ने जारी किया सीडीएस I 2024 का फाइनल रिजल्टImage Credit source: Getty Images

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने सीडीएस I 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा में शामिल हुए थे, वो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) और वायु सेना अकादमी सहित विभिन्न डिफेंस कोर्सेस के लिए कुल 237 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिसमें कुल 158 उम्मीदवार इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए, 44 उम्मीदवार इंडियन नेवल एकेडमी के लिए और 34 उम्मीदवार एयरफोर्स एकेडमी के लिए चुने गए हैं.

यूपीएससी ने अपने आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ‘सरकार द्वारा सूचित रिक्तियों की संख्या भारतीय सैन्य अकादमी के लिए 100 है, जिसमें एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (सेना विंग) प्राप्त उम्मीदवारों के लिए 13 पद आरक्षित हैं. वहीं, भारतीय नौसेना अकादमी के लिए रिक्तियों की संख्या 32 है, जिसमें एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (नौसेना विंग) प्राप्त उम्मीदवारों के लिए 6 पद आरक्षित हैं और वायु सेना अकादमी के लिए भी रिक्तियों की संख्या 32 है, जिसमें एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट (एयरविंग) प्राप्त उम्मीदवारों के लिए 3 पद आरक्षित हैं.

UPSC CDS I 2024 Final Result: कैसे चेक करें रिजल्ट?

  • सबसे पहले तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पीडीएफ पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थी अपने नाम के साथ रोल नंबर भी देख सकते हैं.
  • अब पेज को डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

सफल उम्मीदवारों को कहां मिलेगा एडमिशन?

इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में 158वें (DE) कोर्स, केरल के एझीमाला में भारतीय नौसेना एकेडमी (INA) और हैदराबाद में वायु सेना एकेडमी में 217वें फ्लाइंग (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

UPSC CDS I 2024 Final Result Check

रिजल्ट जारी होने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को जन्मतिथि/शैक्षणिक योग्यता आदि के सपोर्ट में अपने मूल प्रमाण-पत्रों को सत्यापित फोटो कॉपी के साथ अपनी पहली च्वाइस के अनुसार सेना मुख्यालय/नौसेना मुख्यालय/वायु सेना मुख्यालय को भेजना होगा.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:यूपी में 100 से अधिक पदों पर निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 2 लाख महीना से ज्यादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs AUS Live: बुमराह को छठा विकेट मिला, स्टार्क 18 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| Zakir Hussain Filmography: ‘मुगल ए आजम’ में मिला था सलीम के छोटे भाई का रोल, कुछ… – भारत संपर्क| UAE की करेंसी, सोने-चांदी के आभूषण… खजराना गणेश मंदिर के दान पात्रों से न… – भारत संपर्क| RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क