UPSC CSE 2023 फेज 3 इंटरव्यू का शेड्यूल जारी, जाने कब से शुरू होगा साक्षात्कार |…


तीसरे चरण के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया गया है.Image Credit source: freepik
संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए तीसरे चरण इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है. इंटरव्यू का कार्यक्रम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. साक्षात्कार 18 मार्च से शुरू होकर 9 अप्रैल 2024 तक चलेगा. इंटरव्यू दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. जारी शेड्यूल में रोल नंबर, डेट और इंटरव्यू समय दिया गया है.
तीसरे चरण में आयोग ने कुल 817 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया है. पहली पाली साक्षात्कार के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे है और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1 बजे कैंडिडेट को रिपोर्ट करना होगा. जिन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. उनके एमडिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. आयोग ने कहा कि वह साक्षात्कार की तारीख और समय में कोई बदलाव नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएट के लिए निकली नौकरियां, इस डेट से करें आवेदन
ये कैंडिडेट नहीं दे पाएंगे इंटरव्यू
मुख्य परीक्षा पास करने के बाद जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित डेट और समय के भीतर डीएएफ-II फाॅर्म जमा नहीं किया है. उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और पहले निर्देश के अनुसार उस उम्मीदवार को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई हाॅल टिकट भी नहीं जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.
UPSC CSE 2023 इंटरव्यू शेड्यूल कैसे करें चेक
- यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 इंटरव्यू शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, जहां फेज 3 इंटरव्यू शेड्यूल पर क्लिक करें.
- एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब कार्यक्रम चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
बता दें कि दूसरे चरण का इंटरव्यू जारी 19 फरवरी को शुरू होगा 15 मार्च 2024 को समाप्त होगा. वहीं आयोग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन भी जारी कर चुका है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 5 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 14 मार्च 2024 से ही शुरू है. इस पर कुल 1056 पद घोषित किए गए हैं.