UPSC ने निकाली 300 से अधिक पदों पर भर्तियां, इस डेट तक करें अप्लाई | UPSC…

0
UPSC ने निकाली 300 से अधिक पदों पर भर्तियां, इस डेट तक करें अप्लाई | UPSC…
UPSC ने निकाली 300 से अधिक पदों पर भर्तियां, इस डेट तक करें अप्लाई

यूपीएससी ने निकाली 322 पदों पर भर्तियां.
Image Credit source: freepik

संघ लोक सेवा आयोग ने स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 के विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी 13 जून तक UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू है. आइए जानते हैं कि किन-किन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 सहायक प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन) के 6 पदों, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य चिकित्सा) के 61 पदों, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य सर्जरी) के 39 पदों, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी) के 3 पदों, विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (बाल रोग) के 23 पदों,स्पेशलिस्ट ग्रेड III (एनेस्थिसियोलॉजी) के 2 पदो और विशेषज्ञ ग्रेड III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी, कुष्ठ रोग) के 2 खाली पदों सहित अन्य के लिए आवेदन मांगे हैं.

ये भी पढ़ें – आर्मी अग्निवीर का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

ये भी पढ़ें

UPSC Recruitment 2024 इन स्टेप्स में करें अप्लाई

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर One Time Registration for Examinations के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.
  • डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
  • अब फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.

कितनी है एप्लीकेशन फीस?

जनरल कैटेगरी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है. फीस का भुगतान वीजा कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.

ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है. विभिन्न पदों के लिए के लिए उम्र सीमा का निर्धारित अलग-अलग किया गया हैं. इस भर्ती से संबंधित योग्यता व चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी के लिए कैंडिडेट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान — भारत संपर्क