UPSC IFS 2024 Mains Result: भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां…
IFS 2024 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारीImage Credit source: Getty Images
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने भारतीय वन सेवा यानी आईएफएस (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो यूपीएसससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मुख्य परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उनके रोल नंबर के हिसाब से जारी किए गए हैं. इस परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक किया गया था.
अब परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी, जिसकी सूचना यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. इंटरव्यू का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के दिल्ली स्थित कार्यालय धौलपुर हाउस (शाहजहां रोड) में किया जाएगा.
UPSC IFS 2024 Mains Result: कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर ‘Written Results’ वाले टैब पर क्लिक करें.
- उसके बाद ‘Examination Written Results’ पर क्लिक करें.
- अब भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में दिख जाएगा.
- पीडीएफ को डाउनलोड करें और अपने रोल नंबर के हिसाब से अपना रिजल्ट देख लें.
- भविष्य की जरूरत के लिए पीडीएफ को सेव करके रख लें.
UPSC IFS 2024 Mains Exam Result Direct Link to Check
ये भी पढ़ें
UPSC IFS 2024: अब आगे क्या?
भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024 में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहले डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म यानी डीएएफ-II ((DAF-II) भरना होगा. यूपीएससी के मुताबिक, उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपनी पात्रता/आरक्षण दावों के समर्थन में ओरिजिनल सर्टिफिकेट पेश करने होंगे, जैसे कि उम्र, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PwBD) और अन्य दस्तावेज जैसे टीए फॉर्म आदि.
संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास एक ‘सुविधा काउंटर’ भी है. उम्मीदवार वहां अपनी परीक्षा/भर्ती के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा हॉल जाने के लिए समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच है.
ये भी पढ़ें: एसएससी जीडी कांस्टेबल का एडमिट कार्ड कब होगा जारी? फरवरी में है परीक्षा