UPSC Interview Schedule: यूपीएससी ने जारी किया सिविल सेवा 2024 का इंटरव्यू…
कब है यूपीएससी इंटरव्यू?Image Credit source: Getty Images
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने सिविल सेवा 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा पास की है, वो अपने इंटरव्यू की डेट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इंटरव्यू का आयोजन 7 जनवरी 2025 से किया जाएगा, जो 17 अप्रैल 2025 तक चलेगा. यूपीएससी के मुताबिक, कुल 2845 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे. जिन उम्मीदवारों का इंटरव्यू मॉर्निंग में शेड्यूल होगा, उन्हें सुबह 9 बजे और दोपहर के सेशन के लिए दोपहर 1 बजे रिपोर्ट करना होगा.
यूपीएससी के मुताबिक, इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के ट्रेवलिंग खर्च की भरपाई यूपीएससी करेगा, लेकिन तभी करेगा जब किसी कैंडिडेट ने सेकंड/स्लीपर क्लास की ट्रेन (मेल एक्सप्रेस) से सफर किया हो. पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए ई-समन पत्र जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
यूपीएससी ने ये साफ किया है कि इंटरव्यू की डेट और समय में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित डेट और समय के भीतर डीएएफ-II जमा नहीं किया है, उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और उन उम्मीदवारों को कोई ई-समन पत्र जारी नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
UPSC Civil Services Exam 2024 Interview: कैसे चेक करें पर्सनैलिटी टेस्ट शेड्यूल?
- सबसे पहले तो यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- फिर यूपीएससी सिविल सेवा 2024 इंटरव्यू शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.
- अब पेज को डाउनलोड करें और उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
UPSC Civil Services Exam 2024 Interview Schedule Official Notification
UPSC Civil Services Exam 2024: कब जारी हुआ था रिजल्ट?
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने बीते 9 दिसंबर को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें कुल 2845 कैंडिडेट सफल हुए थे. मुख्य परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को किया गया था, जबकि 16 जून को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया गया था. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 13 से 19 दिसंबर तक डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म भरने का समय दिया गया था.
ये भी पढ़ें: 3 बार की आत्महत्या की कोशिश, अब बनीं महाराष्ट्र की पहली ट्रांस वुमन फॉरेस्ट गार्ड, कौन हैं विजया वसावे?