UPSC NDA NA I एग्जाम का एडमिट कार्ड कब होगा जारी? 21 अप्रैल को है परीक्षा | UPSC…

0
UPSC NDA NA I एग्जाम का एडमिट कार्ड कब होगा जारी? 21 अप्रैल को है परीक्षा | UPSC…
UPSC NDA NA I एग्जाम का एडमिट कार्ड कब होगा जारी? 21 अप्रैल को है परीक्षा

UPSC NDA NA I परीक्षा 2024 की परीक्षा 21 अप्रैल को होगी. Image Credit source: PTI

यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड का इंतजार है. एग्जाम का आयोजन 21 अप्रैल को देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा. एनडीए एनए -1 एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट जारी होने के बाद कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जा सकता है.

बता दें कि यूपीएससी एडीएन परीक्षा के जरिए भारतीय सेना में 208 और एनए परीक्षा के लिए भारतीय नौसेना में 120 पद भरे जानें हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार UPSC NDA NA 1 एग्जाम का एडमिट कार्ड इस सप्ताह में जारी किया जा सकता है. हालांकि यूपीएससी ने परीक्षा प्रवेश पत्र जारी करने की कोई आधिकारिक डेट नहीं साझा की है.

ये भी पढ़ें – SSC ने बदली दिल्ली पुलिस SI सहित कई परीक्षाओं की डेट, जानें कब होगा एग्जाम

UPSC NDA NA I Admit Card 2024 कैसे करें डाउनलोड?

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Whats New सेक्शन पर जाएं.
  • यहां एनडीए एनए एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगे गए डिटेल को दर्ज करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा?

यूपीएससी एनडीए-1 परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. यूपीएससी एनडीए परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहला पेपर गणित का 300 नंबरों का होगा और दूसरा 600 नंबर का पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट का होगा.

पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाएगा और जो अभ्यर्थी इंटरव्यू में सफल होते हैं. न्हें 2 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले 153वें कोर्स और 115वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…