UPSC ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट, 120 उम्मीदवारों का चयन

0
UPSC ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट, 120 उम्मीदवारों का चयन
UPSC ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट, 120 उम्मीदवारों का चयन

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 की रिजर्व लिस्ट जारीImage Credit source: Getty Images

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी अलग-अलग परीक्षाओं के रिजल्ट्स की घोषणा धड़ाधड़ कर रहा है. अभी हाल ही में एनडीए और एनए-1 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था और अब यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 की रिजर्व वैकेंसी का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इस रिजर्व लिस्ट में कुल 120 उम्मीदवारों का नाम है, जिनका सेलेक्शन ग्रुप ए और ग्रुप बी के सिविल सेवा अधिकारियों के रूप में हुआ है. इन 120 उम्मीदवारों में 88 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी के तो 23 ओबीसी, 5 ईडब्ल्यूएस, 3 एससी और 1 एसटी कैटेगरी के सफल उम्मीदवार हैं.

आपको शायद याद हो कि यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा 16 अप्रैल 2023 को की थी. कुल 1143 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी, लेकिन उस समय सिर्फ 1016 सफल उम्मीदवारों के ही नामों की घोषणा की गई थी, जिनका सेलेक्शन आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत अन्य सिविल सेवा अधिकारियों के रूप में हुआ था. यूपीएससी ने रिजर्व वैकेंसी के इन चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की है.

कुल 120 उम्मीदवारों की इस रिजर्व लिस्ट में सबसे ऊपर मोहम्मद नायब अंजुम का नाम है, जिनका सेलेक्शन हुआ है. इसके बाद लिस्ट में जयंत गर्ग, राज वर्धन सिंह, सुरभि जैन, हिमांशु, हिमांशु गुप्ता, पाटिल लोकेश मनोहर, स्नेहा, देबस्मिता बाल, अलीशा मेहरोत्रा, अर्चिता मित्तल, आदित्य केशरी और पवन पांडेय जैसे नाम हैं, जो सफल हुए हैं.

ये भी पढ़ें

UPSC CSE 2023 Reserve List

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया था, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. वह पहले से ही आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे थे. इसके बाद अनिमेष प्रधान दूसरे टॉपर रहे थे, जबकि डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरी टॉपर थीं. सिविल सेवा के लिए कुल 664 पुरुष और 352 महिलाओं का सेलेक्शन हुआ था.

तीन चरणों में होती है यूपीएससी परीक्षा

आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत कई अलग-अलग सिविल सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन करने के लिए यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल हैं.

अधिक जानकारी के लिए आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: UPSC एनडीए और NA-1 का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 10 फरवरी…| गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क