UPSSSC ने निकाली 3446 पदों पर भर्तियां, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया |…


चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. Image Credit source: freepik
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने तकनीकी सहायक पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2024 से शुरू होकर 31 मई 2024 तक चलेगी. वहीं रजिस्टर्ड कैंडिडेट 6 जून तक एप्लीकेशन फीस जमा कर सकते हैं. आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा. 7 जून तक कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं.
बता दें कि आयोग ने तकनीकी सहायक ग्रुप ‘सी’ के कुल 3,446 खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पीईटी 2023 परीक्षा पास कैंडिडेट निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक इन पदों के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस और BSF में निकली एसआई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
क्या होनी चाहिए योग्यता?
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास कृषि/बागवानी/वानिकी में स्नातक की डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में बीटेक होना चाहिए. वहीं कैंडिडेट के पास यूपी पीईटी 2023 परीक्षा पास का स्कोरकार्ड भी होना चाहिए.
उम्र सीमा – आवेदक की उम्र 1 जून 2024 तक 21 से 40 वर्ष बीच होनी चाहिए. वहीं आयोग ने आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी है. सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 25 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा.
तकनीकी सहायक भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
- UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- फोन नंबर, मेल आईडी और जन्म तिथि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- आवश्यक डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
- एक बार आवेदन फाॅर्म को क्राॅस चेक करें और सबमिट करें.
कैसे होगा चयन?
चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा पैटर्न में 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. परीक्षा का समय दो घंटे के लिए होगा. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई नंबर काटे जाएंगे. भर्ती परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न आयोग ने नोटिफिकेशन के साथ जारी कर दिया है, जिसे कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.