उरगा पुलिस ने 7 जुआरियों पर कसा शिकंजा, 6380 नगद जप्त- भारत संपर्क

0

उरगा पुलिस ने 7 जुआरियों पर कसा शिकंजा, 6380 नगद जप्त

कोरबा। उरगा पुलिस में जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए सात लोगों को पकड़ा है। जिनसे 6380 नगद जप्त किया गया है। जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के आदेश, एएसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं अनुभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना उरगा में लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दादरकला खार में आम जगह पर कुछ जुआड़ियान जुआ खेल रहे हैं, संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताए अनुसार जगह पर टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमें कुल 7 जुआरियों को फड़ में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों में अमर सिंह कंवर, अजीत सिंह कंवर, रामू प्रसाद साहू, बद्री प्रसाद, हबीब खान, शिव प्रसाद चौहान, भुनेश्वर प्रसाद निर्मलकर शामिल थे। जिनके फड़ एवं पास से कुल जुमला रकम 6380 रू, 52 पत्ती ताश एवं बोरी पट्टी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूध्द धारा 3 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मिचेल स्टार्क ने 12 गेंदों में ऐसे बदला मैच, फिर दिल्ली कैपिटल्स को सुपर ओव… – भारत संपर्क| ‘सपना बाबुल का… विदाई’ के रणवीर को देख पहचानना होगा मुश्किल, जानें आजकल कैसे… – भारत संपर्क| जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से करें ये UG-PG कोर्स, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन| रात में सोते समय बालों को बांधकर सोना चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब| पैर फिसलने के कारण गंगा में डूबी युवती, रील के चक्कर में गवां दी रियल लाइफ