US: न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट में लगी आग, खिड़की से कूदे लोग, भारतीय नागरिक की मौत |… – भारत संपर्क

0
US: न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट में लगी आग, खिड़की से कूदे लोग, भारतीय नागरिक की मौत |… – भारत संपर्क
US: न्यूयॉर्क के अपार्टमेंट में लगी आग, खिड़की से कूदे लोग, भारतीय नागरिक की मौत

भारतीय युवक के परिवार के संपर्क में दूतावास. (सांकेतिक)

न्यूयॉर्क के हारलेम में एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में 27 साल के एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई. मृतक की पहचान फाजिल खान के रूप में हुई है. वहीं भारतीय दूतावास लगातार फाजिल खान के दोस्तों और परिवार के संपर्क में है. भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर कहा कि हारलेम में आग लगने की घटना में फाजिल खान की मौत से दुख हुआ. हम खान के परिवार के संपर्क में हैं और उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए मदद कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क के फायर ब्रिगेड के अनुसार, सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग में लिथियम-आयन बैटरी की वजह से भीषण आग लग गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 17 अन्य लोग घायल हुए हैं. आग लगने के दौरान लोगों ने बचने के लिए रस्सी का सहारा लिया.

खिड़की से बाहर कूदे लोग

चश्मदीद एंजी रैचफोर्ड ने बताया कि आग सबसे ऊपर लगी थी. वहीं लोग खुद को बचाने के लिए खिड़की से बाहर कूद रहे थे. इस हादसे में अपने पिता के साथ बचने वाले एक अकील जोन्स ने कहा कि मेरे पास बस मेरा फोन, मेरी चाबियां और मेरे पिता हैं.

ये भी पढ़ें

चार लोगों की हालत गंभीर

सेंट निकोलस प्लेस अपार्टमेंट बिल्डिंग के निवासियों को अपनी जान बचाने के लिए कूदने के लिए मजबूर होना पड़ा. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में घायल 12 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है.

लिथियम-आयन बैटरी से हादसा

विभाग के प्रमुख जॉन होजेंस ने बताया कि आग काफी भीषण थी. इसकी लपटें कमरे के दरवाजे से बाहर आ रही थीं. जिस वजह से सीढ़ियों से निकलना मुश्किल हो रहा था. फायर ब्रिगेड के अनुसार 2023 में लिथियम-आयन बैटरी के कारण 267 आग लगने की घटनाएं हुई हैं. इसमें 150 लोग घायल और 18 की मौत हुई है. वहीं इस साल अब तक लिथियम-आयन बैटरी के कारण आग लगने के 24 केस सामने आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क