US फर्म ने लगाई पीएम मोदी की इकोनॉमी पर मुहर, कही इतनी बड़ी…- भारत संपर्क

0
US फर्म ने लगाई पीएम मोदी की इकोनॉमी पर मुहर, कही इतनी बड़ी…- भारत संपर्क
US फर्म ने लगाई पीएम मोदी की इकोनॉमी पर मुहर, कही इतनी बड़ी बात

अमेरिकी फाइनेंशियल फर्म के सीईओ ने न्यूयॉर्क के एक कार्यक्रम में जमकर तारीफ की है.

दुनिया की हरेक फाइनेंशियल फर्म पीएम नरेंद्र मोदी और भारत की इकोनॉमी का लोहा मान रहा है. देश की दुनिया की सबसे तेजी के साथ बढ़ने वाली इकोनॉमी है. जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ हो गई है. जिसका श्रेय पीएम मोदी के गवर्नेंस को दिया जा रहा है. सभी का कहना है कि महामारी के दौरान और उसके बाद जिस तरह की इकोनॉमिक पॉलिसी भारत ने लागू की है. उससे देश ग्रोथ में रफ्तार देखने को मिली है. अब अमेरिकी फर्म ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. देश की ग्रोथ में उनकी पॉलिसी को पूरा श्रेय दिया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस अमेरिकी फाइनेंशियल फर्म ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकी क्या कहा है.

अविश्वसनीय काम कर रहे पीएम मोदी

फाइनेंशियल सर्विस कंपनी जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत में सुधारों को आगे बढ़ाकर और समावेशी कार्यक्रमों के जरिए देश के 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालकर ‘अविश्वसनीय’ काम कर रहे हैं. डिमन ने मंगलवार को ‘इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क’ के एक कार्यक्रम में मोदी सरकार के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी ने भारत में अविश्वसनीय काम किया है. उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. उन्होंने कहा कि उनके पास एक अविश्वसनीय एजुकेशन सिस्टम है, अविश्वसनीय इंफ्रा है, वे पूरे देश को ऊपर उठा रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यह आदमी भी उतना ही सख्त है. मैं सोचता हूं कि बदलाव के लिए सख्त होना होगा. आप जानते हैं कि वह नौकरशाही के कुछ हिस्सों में बदलाव ला रहे हैं.

अमेरिका में भी सख्ती की जरुरत

डिमन ने हाल के दिनों में मोदी द्वारा किए गए सुधारों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने यह असाधारण व्यवस्था शुरू की है कि हर नागरिक को हाथ, आंख या उंगली के जरिए चिह्नित किया जाता है. उन्होंने 70 करोड़ लोगों के लिए बैंक खाते खोले हैं. उनके भुगतान सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर हो रहे हैं. उन्होंने पुरानी नौकरशाही ढांचों को तोड़ने के लिए मोदी को सख्त बताते हुए कहा कि हमें यहां (अमेरिका में) भी इस सख्ती की थोड़ी जरूरत है. डिमन ने भारत की इनडायरेक्ट टैक्स व्यवस्था की भी तारीफ की, और कहा कि इसने विभिन्न राज्यों द्वारा अपनाई गई कर प्रणालियों में अंतर से होने वाले भ्रष्टाचार को दूर किया है.

ये भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क| पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…| बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क| Bihar SHS Laboratory Technician Vacancy 2025: बिहार में लैब टेक्नीशियन के 1075…