बिलासपुर महिला डॉक्टर की कथित खुदकुशी के मामले में अमेरिका…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर महिला डॉक्टर की कथित खुदकुशी के मामले में अमेरिका…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

बिलासपुर की महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है अमेरिका से लौटकर मृतिका की मां ने अपने दामाद और एक और व्यक्ति पर संदेह जताते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है।

बिलासपुर जिला अस्पताल की महिला मेडिकल ऑफिसर की फांसी के फंदे पर लटकती लाश सोमवार को मिली थी। कोरबा जिले के कटघोरा में रहने वाली डॉक्टर पूजा चौरसिया ने अनिकेत कौशिक के साथ प्रेम विवाह किया था और दोनों पति-पत्नी अशोक नगर में रहते हैं। पूजा चौरसिया के पिता की 3 साल पहले मौत हो गई थी। घटना के दिन उनकी मां गीता चौरसिया अपने बेटे के पास अमेरिका में थी। बिलासपुर में रहने के दौरान उनकी मां और घर के अन्य सदस्य बाबाजी कॉलोनी में मौजूद मकान में रहते थे। घटना वाले दिन भी पूजा इसी मकान की सफाई करने गई थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह डॉक्टर अनिकेत अपने दोस्त सूरज पांडे के साथ उस मकान में पहुंचे और फिर दरवाजा तोड़ने पर पूजा की लटकती हुई लाश मिली। दोनों ने पूजा के लाश को फंदे से नीचे उतरा और फिर एक निजी अस्पताल ले गए , जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।

पूजा के पति अनिकेत भी जिला अस्पताल में डॉक्टर है। दोनों ने 2019 में प्रेम विवाह किया था। इधर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत पूजा की मां गीता चौरसिया मामले की सूचना पाकर मंगलवार को अमेरिका से भारत लौट आई। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टर पूजा की मां ने पूरे घटनाक्रम पर संदेह जाहिर करते हुए हत्या की आशंका व्यक्त की है। पूजा के पति का दावा है कि अपने पिता की मौत के बाद पूजा डिप्रेशन में थी जबकि उनकी मां कह रही है की पूजा के पिता की मौत 3 साल पहले ही हो गई थी। अगर वह डिप्रेशन में होती तो पहले ही कोई कदम उठाती , जबकि इसे लेकर उसे किसी तरह का कोई तनाव नहीं था।

पूजा के पति अनिकेत का दावा है कि उन्होंने बाबजी कॉलोनी स्थित मकान के दरवाजे को तोड़कर पूजा के शव को बाहर निकाला था, जबकि उसकी मां कह रही है कि सभी दरवाजे सुरक्षित है। वही बिना पुलिस को सूचित किया पूजा के शव को नीचे उतारने और अन्य कारणों से पूजा की मां ने इस पूरे मामले में सूरज पांडे की भूमिका को बेहद संदिग्ध बताते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की जांच की मांग की है, जिससे सच्चाई निकाल कर सामने आए।

इधर पूजा की मां ने सनसनी खेज आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें रोते हुए बताया था कि उसका पति अनिकेत पैसों के लिए उसे परेशान करता है और वह इस कारण तनाव में थी। मुमकिन है कि इसी वजह से उसने खुदकुशी की होगी। हालांकि पूजा की मां हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही।

सिरगिट्टी पुलिस ने भी कहा था कि डॉक्टर पूजा चौरसिया के परिजनों का बयान बेहद महत्वपूर्ण होगा। इस मामले में अब पूजा की मां ने पूजा के ही पति पर संदेह जाहिर किया है । साथ ही पूजा के पति का मित्र भी संदेह के दायरे में है । जिसे खुदकुशी बताया जा रहा हो है, वह शायद कुछ और हो। क्योंकि पूजा की मां की माने तो उनके पड़ोसी ने बताया कि घटना वाली रात उस मकान से संघर्ष की आवाज आयी थी । यह संघर्ष किसके बीच हुआ और क्यों हुआ, यह जानना बहुत जरूरी है, जिससे ही सच्चाई निकाल कर सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…| SSMB29: महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म से जुड़ा हॉलीवुड कनेक्शन!… – भारत संपर्क| LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क