US: न्यूयॉर्क की ईस्ट नदी में नाव पर चाकूबाजी, हमले में तीन लोग घायल | three… – भारत संपर्क

0
US: न्यूयॉर्क की ईस्ट नदी में नाव पर चाकूबाजी, हमले में तीन लोग घायल | three… – भारत संपर्क
US: न्यूयॉर्क की ईस्ट नदी में नाव पर चाकूबाजी, हमले में तीन लोग घायल

हमले की जांच में जुटी पुलिस. (सांकेतिक)

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक नाव पर सवार लोगों पर शनिवार को चाकू से हमला किया गया. इस हमले मे तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस के मुताबिक शाम करीब 5 बजे 911 पर कॉल आई थी. जासूस सोफिया मेसन ने कहा कि यह हमला 58वीं स्ट्रीट और ब्रुकलिन आर्मी टर्मिनल गोदाम के पास पूर्वी नदी पर हुआ.

बताया जा रहा है कि पीड़ितों में 32 वर्षीय एक व्यक्ति था, जिसके धड़ पर चाकू से वार किया गया था. वहीं एक 40 वर्षीय व्यक्ति के सीने और पेट पर चाकू मारा गया था. इसके अलावा 28 वर्षीय युवक के सिर पर वार किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त से दूर हमलावर

मेसन ने कहा, घायलों को एनवाईयू लैंगोन अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर है. फिलहाल शनिवार शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और जांच जारी है. पुलिस ने सार्वजनिक रूप से यह नहीं बताया कि घटना में किस तरह की नाव शामिल थी.

ये भी पढ़ें

महिला की चाकू मारकर हत्या

बता दें कि इसी महीने क्वींस में एक आयरिश पब के अंदर एक व्यक्ति ने एक महिला (41) को चाकू मारकर हत्या कर दी थी. महिला एक आयरिश नागरिक है, जिसे उसके प्रेमी ने चाकू मारकर हत्या कर दी.न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार वह पब में खड़ी होकर बात कर रही थी. तभी उसका प्रेमी अंदर आया और उसे चाकू मार दिया. फिर वह खुद को चाकू मारने की कोशिश करने लगा.पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि हत्या किस वजह से की गई.पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस ने ओडिशा से फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| किस बंदूक से ट्रंप के खास चार्ली किर्क को मारा गया? सामने आई डिटेल – भारत संपर्क| Aryan Khan: BTS Video में सुर मिलाते दिखे आर्यन-दिलजीत, ‘Bads Of Bollywood’ का… – भारत संपर्क| गायब सीटें, नदारद स्टैंड और टूटी पिच… ये है कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडिय… – भारत संपर्क| बिहार: कैसे हो प्रशासनिक सुधार? जिलों के समग्र विकास सम्मेलन में देश भर के…