USA vs SA: क्विंटन डिकॉक ने छक्के मार मारकर अमेरिका को तड़पाया, फिर रोहित श… – भारत संपर्क

0
USA vs SA: क्विंटन डिकॉक ने छक्के मार मारकर अमेरिका को तड़पाया, फिर रोहित श… – भारत संपर्क

क्विंटन डिकॉक का विकेट ले गया रोहित का स्कूल फ्रेंड (फोटो-पीटीआई)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के पहले ही मैच में क्विंटन डिकॉक का बल्ला ऐसा चला कि अमेरिकी गेंदबाज देखते रह गए. डिकॉक ने अमेरिका के खिलाफ 40 गेंदों में 74 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनके बल्ले से 5 छक्के और 7 चौके निकले. डिकॉक का स्ट्राइक रेट 185 का रहा. उनकी इस पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने एंटीगा की पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा किया. लेकिन डिकॉक को खामोश करने का काम लेफ्ट आर्म स्पिनर हरमीत सिंह ने किया.
हरमीत के आगे डिकॉक फेल
हरमीत सिंह ने डिकॉक को अपनी गेंद पर फंसाया. उनकी गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में वो शयन जहांगीर को कैच दे बैठे. डिकॉक को आउट करने के बाद हरमीत सिंह ने अगली ही गेंद पर डेविड मिलर को भी आउट कर दिया. हरमीत ने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

𝐒𝐈𝐗! 𝐒𝐈𝐗! 𝐒𝐈𝐗! 🔥🔥🔥#QuintonDeKock lights up the ‘World Cup ka Super Stage’ 🤩
Will he convert his start into a big knock? 👀
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #USAvSA | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/POzB2EGjjX
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 19, 2024

डिकॉक की पारी रही कमाल
वैसे डिकॉक की पारी सच में कमाल रही. डिकॉक ने इस टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार अर्धशतकीय पारी खेली, इससे पहले वो चार पारियों में नाकाम साबित हुए थे. डिकॉक ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए अमेरिकी गेंदबाजों पर ऑल आउट अटैक किया. जसदीप सिंह के ओवर में उन्होंने लगातार तीन छक्के लगाए और उनकी तूफानी पारी के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम महज 4.5 ओवर में पचास रनों तक पहुंच गई. डिकॉक ने सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया और वो मार्करम के साथ 55 गेंदों में शतकीय साझेदारी करने में कामयाब रहे.
साउथ अफ्रीकी टीम ने एंटीगा में 20 ओवर में 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया. डिकॉक के अलावा कप्तान मार्करम ने 46 रनों की पारी खेली. क्लासेन ने नाबाद 36 रन और स्टब्स ने नाबाद 20 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sarfaraz Khan Century: सरफराज खान का एक और तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंद पर ज… – भारत संपर्क| डॉ. संजय अनंत को मिला निर्मला अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य…- भारत संपर्क| Sridevi Property: श्रीदेवी की संपत्ति पर 3 लोगों ने किया अवैध कब्जा, बोनी कपूर… – भारत संपर्क| Ancient Mathematics Vs Vedic Math: प्राचीन गणित और वैदिक मैथ्स में क्या फर्क है?…| फेयर से डस्की तक….स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुनें सही फाउंडेशन, ये टिप्स…