रेल कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग एवं प्राथमिक…- भारत संपर्क

0
रेल कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग एवं प्राथमिक…- भारत संपर्क




रेल कर्मचारियों को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग एवं प्राथमिक उपचार करने का दिया गया विशेष प्रशिक्षण – S Bharat News























बिलासपुर रेल मंडल द्वारा यात्रियो की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है । साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति में आगजनी की घटना से रोकथाम के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के एसी कोच, पेंट्रीकार आदि में अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध कराए गए है । इसी संदर्भ में रेल कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण का प्रयोग करने में दक्ष करने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि ट्रेन में उपलब्ध अग्निशमन उपकरण का प्रयोग सभी कर्मचारी प्रभावी रूप से कर सकें | इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री साकेत रंजन के निर्देशन में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बहु-विभागीय मंडल प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर में मंडल के ट्रैक मेंटेनरों को अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया | प्रशिक्षण के दौरान नागरिक सुरक्षा निरीक्षक घनश्याम विश्वकर्मा द्वारा ट्रैक मेंटेनरों का क्लास लेकर सुरक्षा मानकों और अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी दी गई । साथ ही सभी को आग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ली जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्हे यह भी बताया गया कि यदि आप आग को नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं तब पास के अग्निशमन केन्द्रों को संपर्क करने के लिए हेल्पलाइन नं. 112 को मुंह जुबानी याद रखने की सलाह दी गई। इसके साथ ही साथ दुर्घटना के दौरान यात्रियों के शरीर के विभिन्न अंगों में चोट लगने पर उनके बचाव के लिए त्रिकोणीय पट्टी के द्वारा हेड बेंडेज, सोल्डर बेंडेज, जाँ बेंडेज, चेस्ट बेंडेज, पाम बेंडेज एवं एल्बो बेंडेज के माध्यम से प्राथमिक उपचार करने के तरीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया |


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क