‘यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ से बदल रहा उत्तर प्रदेश,…- भारत संपर्क

0
‘यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ से बदल रहा उत्तर प्रदेश,…- भारत संपर्क
'यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट' से बदल रहा उत्तर प्रदेश, इकोनॉमी ऐसे होगी मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथImage Credit source: PTI

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछले साल फरवरी में ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ का आयोजन किया था. अब करीब एक साल के भीतर ही राज्य में इसका असर दिखना शुरू हो गया है. सरकार ने इस इंवेस्टर समिट में मिले निवेश प्रस्तावों पर अमल करना शुरू कर दिया है. आखिर कैसे ये समिट उत्तर प्रदेश को बदल रहा है और भविष्य में इसका क्या असर होने वाला है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इंवेस्टर समिट के निवेश प्रस्तावों पर आगे बढ़ने के लिए कई परियोजनों के लिए भूमिपूजन किया है, तो कई प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी है. उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में 19 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 के बीच इन प्रस्तावों पर आगे बढ़ने के लिए चौथी बार भूमि पूजन महोत्सव मना रही है. इसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है.

10 लाख करोड़ की 14,000 परियोजनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को जब कल्कि धाम की आधारशिला रखने के लिए उत्तर प्रदेश गए थे, तब ये उनकी यात्रा का सिर्फ आधा ही भाग था. पीएम मोदी इसके बाद लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2023 की चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी हिस्सा लेने गए थे. यहां उन्होंने राज्य के लिए 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही नोएडा में बन रही नई वर्ल्ड क्लास सिटी की भी जानकारी ली.

ये भी पढ़ें

नोएडा में सरकार पीपीपी मॉडल पर एक फिल्मसिटी का भी विकास कर रही है. वहीं यूपी इंवेस्टर्स समिट से आए प्रस्तावों के दम पर राज्य की इकोनॉमी को भी काफी बदलाव लाने में मदद मिल रही है. यहां उन्होंने फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में अपार संभावनाओं की बात कही. पीएम मोदी ने कहा, ” मैं फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यमियों से विशेष आग्रह करूंगा कि आपको ‘जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट’ के मंत्र पर काम करना चाहिए. आपका एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि दुनियाभर के देशों में डायनिंग टेबल पर कम से कम एक इंडियन प्रोडक्ट जरूर हो.’ उन्होंने सिद्धार्थ नगर के ‘काला नमक’ चावल और चंदौली के ‘काला’ चावल जैसे प्रोडक्ट्स की सफलता की बात भी कही.

यूपी की इकोनॉमी में आएगा पैसा

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 जब पिछले साल फरवरी में आयोजित हुई थी. तब देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों ने उसमें शिरकत की थी. वहीं अपनी निवेश की संभावनाओं को भी प्रदर्शित किया था. अब इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू हो रहा है, इससे यूपी की इकोनॉमी में भरपूर पैसा आ रहा है. अगर पिछले साल की बात करें तो यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश को 33.50 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले थे. इसके लिए 18 हजार से ज्यादा मेमोरेंडम साइन हुए. इससे राज्य में 92 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News डॉक्टर दिवस: जिले के चिकित्सक हुए सम्मानित- भारत संपर्क| रणवीर सिंह की एक और बड़ी फिल्म अटकी! साउथ के इस बड़े डायरेक्टर ने क्यों खींच लिए… – भारत संपर्क| *Breaking jashpur;- असली नोट के बदले 5 गुना नकली नोट की डील, जशपुर में युवक…- भारत संपर्क| किसी और से बात करती थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड को हो गया कैरेक्टर पर शक… ब्… – भारत संपर्क| रूबी अग्रवाल आकास्मिक निधन…कल रायपुर में होगा अंतिम संस्कार- भारत संपर्क