Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…

19 Apr 2025 09:35 AM (IST)
DigiLocker पर रिजल्ट कैसे देखें?
DigiLocker की वेबसाइट या ऐप खोले.
आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
‘Uttarakhand Board of School Education’ डॉक्यूमेंट सेक्शन में जाएं.
अब अपना रोल नंबर डालें और डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर लें.
19 Apr 2025 09:31 AM (IST)
फेल हो जाएं तो क्या करें?
अगर किसी छात्र के ओवरऑल या किसी एक या दो विषय में 33 प्रतिशत से कम मार्क्स आते हैं तो वो फेल माना जाता है. हालांकि सप्लीमेंट्री परीक्षा के जरिए उसे पास होने के लिए दोबारा मौका दिया जाता है, लेकिन अगर कोई छात्र दो से अधिक विषयों में फेल हो जाता है तो उसे 12वीं की परीक्षा दोबारा से देनी होगी.
19 Apr 2025 09:27 AM (IST)
33 प्रतिशत से कम मार्क्स मतलब फेल
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में पासिंग मार्क्स कम से कम 33 प्रतिशत है यानी छात्रों को पास होने के लिए हर सब्जेक्ट में और ओवरऑल भी 33 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे, वरना वो फेल हो जाएगा.
19 Apr 2025 09:22 AM (IST)
रिजल्ट कौन करता है जारी?
उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट घोषित किया जाता है. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वहां उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री भी मौजूद होते हैं. यU प्रेस कॉन्फ्रेंस नैनीताल स्थित यूके बोर्ड के मेन ऑफिस रामनगर में आयोजित की जाती है.
19 Apr 2025 09:17 AM (IST)
2024 के टॉप-3 टॉपर्स
- रैंक 1- पीयूष खेलिया (अल्मोड़ा)- 488 अंक
- रैंक 1- कंचन जोशी (हल्द्वानी)- 488 अंक
- रैंक 2- अंशुल नेगी (रुद्रप्रयाग)- 485 अंक
- रैंक 3- आयुष अवस्थी (उत्तरकाशी)- 480 अंक
- रैंक 3- हशीर चंद्र बिजलवान (ऋषिकेश)- 480 अंक
19 Apr 2025 08:59 AM (IST)
टॉपर्स को किया जाता है सम्मानित
यूके बोर्ड 12वीं के टॉपर्स को उत्तराखंड सरकार सम्मानित भी करती है. सबसे ज्यादा मार्क्स लाने वाले छात्रों को कैश प्राइज यानी नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है.
19 Apr 2025 08:53 AM (IST)
वेबसाइट क्रैश हो जाए तो SMS से प्राप्त करें रिजल्ट
अगर वेबसाइट क्रैश हो जाए तो छात्र एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए UK के बाद 12 लिखें और स्पेस देकर अपना रोल नंबर टाइप करें, जैसे UK12 <स्पेस> ROLL NUMBER. इसके बाद मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें और थोड़ी ही देर में आपका रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा.
19 Apr 2025 08:44 AM (IST)
2024 के 12वीं टॉपर्स
पिछले साल यानी 2024 में 12वीं की परीक्षा में 94 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे और कुल पासिंग प्रतिशत 82.63 फीसदी रहा था. इस परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. 12वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने 500 में से 488 अंक यानी 97.6 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉप किया था.
19 Apr 2025 08:23 AM (IST)
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करके लॉगिन करें.
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. आप चेक कर सकते हैं.
- रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट भी कराकर रख लें.
19 Apr 2025 08:18 AM (IST)
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स
जब रिजल्ट जारी हो जाए तो छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर लॉगिन करके अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.
19 Apr 2025 08:08 AM (IST)
11 मार्च को खत्म हुई थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 21 फरवरी से हुई थी और 11 मार्च 2025 को खत्म हुई थी. 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं में कुल मिलाकर 2.23 लाख से भी अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.