उत्तराखंड PCS प्रारंभिक परीक्षा की डेट बदली, ये है एग्जाम की नई तारीख |…

0
उत्तराखंड PCS प्रारंभिक परीक्षा की डेट बदली, ये है एग्जाम की नई तारीख |…
उत्तराखंड PCS प्रारंभिक परीक्षा की डेट बदली, ये है एग्जाम की नई तारीख

आयोग ने परीक्षा की नई डेट जारी कर दी है. Image Credit source: freepik

उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की डेट में बदलाव किया गया है. परीक्षा का आयोजन अब 14 जुलाई को किया जाएगा. पहले एग्जाम 7 जुलाई को निर्धारित था. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं.

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह के अनुसार एग्जाम शेड्यूल में बदलाव आवश्यक और अपरिहार्य था. पीसीएस परीक्षा के जरिए डिप्टी कलेक्टर, होम गार्ड के जिला कमांडेंट, जिला पंचायती राज अधिकारी समेत कुल 189 पद भरे जानें हैं.

ये भी पढ़ें – यूजीसी नेट 2024 जून के लिए आवेदन की डेट बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
  • यहां पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक चली थी. वहीं 9 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आवेदकों को एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन करने का सयम दिया गया था. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क 172.30 रुपए निर्धारित किया गया था. वहीं एससी/एसटी श्रेणी के लिए 82.30 रुपए और दिव्यांग अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क 22.30 रुपए था.

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं मेंस एग्जाम में पास अभ्यर्थियों को आयोग इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. फाइनल चयन साक्षात्कार में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खरसिया में आयोजित हुआ साईबर जनजागरूकता पखवाड़ा, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा-… – भारत संपर्क न्यूज़ …| नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी देवी की पूजा से विवाह में आ रही…- भारत संपर्क| *विरेंद्र कुमार को अब नहीं सताता जहरीले सांप, बिच्छू का डर, प्रधानमंत्री…- भारत संपर्क| यूं ही नहीं तैयार हुआ Singham Again का ट्रेलर, रोहित शेट्टी ने इतने दिन किया काम – भारत संपर्क| आयुष्मान कार्ड बनाने व आधार कार्ड में त्रुटि सुधार हेतु 10…- भारत संपर्क