IOCL में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट समेत कई पोस्ट के लिए 476 पदों पर वैकेंसी, आज…

0
IOCL में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट समेत कई पोस्ट के लिए 476 पदों पर वैकेंसी, आज…
IOCL में जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट समेत कई पोस्ट के लिए 476 पदों पर वैकेंसी, आज है आखिरी डेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में वैकेंसीImage Credit source: Getty Images

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट, टेक्निकल अटेंडेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट जैसे पद शामिल हैं. आवेदन करने के लिए आज ही लास्ट डेट है. उसके बाद रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में कुल 476 पदों को भरा जाएगा.

इस भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा सितंबर 2024 में होने वाली है, जिसके लिए ई-एडमिट कार्ड 10 सितंबर को वितरित किए जाएंगे और परीक्षा के परिणामों की घोषणा अक्टूबर 2024 के तीसरे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है.

IOCL Recruitment 2024: किस पद पर कितनी वैकेंसी हैं?

  • जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV: 379 पद
  • इंजीनियरिंग असिस्टेंट: 38 पद
  • टेक्निकल एटेंडेंट: 29 पद
  • जूनियर क्वालिटी कंट्रोल: 21 पद

IOCL Vacancy 2024: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले तो आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर ‘Whats New’ सेक्शन के अंतर्गत ‘रिफाइनरीज और पाइपलाइन डिवीजन में नॉन एक्जीक्यूटिव पर्सनल की आवश्यकता – 2024’ वाले लिंक को देखें और उस पर क्लिक करें.
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पूछे गए डिटेल्स एंटर करें.
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म के साथ आगे बढ़ें.
  • अनिवार्य शुल्क का भुगतान करें और यदि आवश्यक हो तो डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • सभी डिटेल्स की जांच करें और उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.

IOCL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (एनसीएल) श्रेणियों के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक्सएसएम आवेदकों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें

IOCL Vacancy 2024: पात्रता मानदंड क्या हैं?

उम्मीदवार को 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी और संबंधित इंजीनियरिंग विषय में आईटीआई या डिप्लोमा होना चाहिए. सामान्य श्रेणी के लिए उम्र सीमा 18 से 26 साल है. हालांकि अन्य श्रेणियों को छूट का लाभ मिलता है, जैसे ओबीसी के लिए तीन साल और एससी/एसटी के लिए पांच साल तक.

IOCL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) और कौशल/दक्षता/शारीरिक परीक्षा (SPPT) दोनों शामिल होंगे। SPPT क्वालिफाइंग नेचर की होगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वॉइस पेपर होगा, जिसमें 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक होगा. परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में होगी, गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं है. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी. SPPT के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर के बरामदे में रखे गर्म पानी से झुलसा मासूम बच्चा, इलाज के दौरान तोड़ा दम – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार का हुआ शुभारम्भ, 01 से 30…- भारत संपर्क| आ गया AI वाला चार्जिंग एडप्टर, स्मार्टफोन, लैपटॉप चार्ज करने का बदलेगा तरीका – भारत संपर्क| सामुदायिक पुलिसिंग की अनोखी पहल; जूटमिल पुलिस ने विशेष बच्चों को कराया मीनाबाजार की … – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: शिवपुरी में आफत की बारिश, नाले में बह गए पति-पत्नी; महिला की मौत – भारत संपर्क