12वीं पास के लिए बैंक में निकली जूनियर क्लर्क पदों पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई…
HPSCB क्लर्क पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. Image Credit source: freepik
12वीं पास के लिए बैंक में नौकरी पाने का बहुत ही शानदार मौका है. हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (HPSCB) ने जूनियर क्लर्क पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इस माह के लास्ट तक यानी की 31 मार्च 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन HPSCB की आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाकर कर सकते हैं.
बैंक ने जूनियर क्लर्क के 232 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ये भर्ती IBPS की ओर से की जाएगी. कैंडिडेट जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – रेलवे में निकली है 9 हजार से अधिक जाॅब, जल्द करें अप्लाई
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. वहीं ग्रेजुएट कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी.
आवेदन फीस – हिमाचल प्रदेश के सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है, जबकि हिमाचल प्रदेश के ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/आईआरडीपी/बीपीएल/अंत्योदय और महिला कैंडिडेट को 800 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट hpscb.com पर जाएं.
- होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
- अब जूनियर क्लर्क नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- यहां अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.
- डाक्यूमेंट अपलोड करें और फीस जमा करें.
Bank Bharti 2024 notification
चयन प्रक्रिया
जूनियर क्लर्क पदों पर चयन दो चरणों में किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा सीबीटी मोड में होगी और 100 नंबरों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. एग्जाम का समय 1घंटे का होगा. परीक्षा में रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता से संबंधि प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में 100 नंबरों के कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 2 घंटे का होगा.