EXIM Bank में निकली मैनेजमेंट ट्रेनी के कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
इस बैंक में 50 पदों पर निकली वैकेंसीImage Credit source: Getty Images
अगर आप भी बैंकों में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM Bank) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन संबंधी एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन की लास्ट डेट 7 अक्टूबर है.
EXIM Bank Recruitment 2024: किस कैटेगरी के लिए कितनी भर्तियां?
- अनारक्षित वर्ग (UR) – 22 पद
- अनुसूचित जाति (एससी) – 7 पद
- अनुसूचित जनजाति (एसटी) – 3 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर)- 13 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)- 5 पद
- बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PwBD) – 2 पद
EXIM Bank Vacancy 2024: पात्रता मानदंड क्या हैं?
शैक्षिक योग्यता- उम्मीदवार के पास तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स कम से कम 60 प्रतिशत कुल अंक/समकक्ष सीजीपीए होना चाहिए. इसके अलावा जो उम्मीदवार साल 2025 में पोस्ट-ग्रेजुएशन या चार्टर्ड अकाउंटेंसी की अंतिम परीक्षा में शामिल हो चुके हैं या शामिल होने वाले हैं, वो भी आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
EXIM Bank Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर लॉग ऑन करें.
- फिर बैंक की वेबसाइट पर करियर सेक्शन के अंतर्गत EXIM बैंक MT भर्ती 2024 अधिसूचना पीडीएफ पर क्लिक करें.
- उसके बाद पीडीएफ में ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी शैक्षणिक या व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी.
- अगले चरण में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करें और उन्हें अपलोड करें.
- अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन दबाएं.
- आखिर में भविष्य के संदर्भ के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म की एक कॉपी सुरक्षित रख लें.
EXIM Bank Vacancy 2024: आवेदन शुल्क कितना है?
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क और इंटीमेशन फीस (गैर-वापसी योग्य) देना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईडब्ल्यूएस और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये (इंटीमेशन फीस) का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें: SBI में डिप्टी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के 1497 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई